टेक डिवाइसेस का सबसे बड़ा मेला मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) चल रहा है। इसमें Tecno ने अलग-अलग डिवाइसेस को पेश करके धमाल मचा दिया है। कंपनी ने Smartphone से लेकर Mobile और शानदार Smartwatch को भी पेश किया है। अधिकतर डिवाइसेस हार्डवेयर बेस्ड हैं। टेक्नो की तरफ से Camon 40 Series स्मार्टफोन, MegaBook S14 लैपटॉप और Watch GT 1 भी पेश किया है। आइए डालते हैं Tecno द्वारा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किए गए डिवाइसेस पर एक नजर और जानते हैं कि उनमें कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

Tecno ने पेश किया AI फीचर्स से लैस Smartphone

MWC2025 में टेक्नो कंपनी ने एआई फीचर्स से लैस Camon 40 Series स्मार्टफोन को पेश किया है। इसमें यूजर्स को एआई इमेज क्रिएशन, एआई कॉल असिस्टेंट, एआई राइटिंग और इन हाउस एला एआई असिस्टेंट सपोर्ट का मजा मिलने वाला है। कैमन 40 प्रीमियर में 50 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा सेंसर मिल गया है। इस फोन में यूजर्स को Water और Dust रेजिस्टेंस भी मिलेगा।

Tecno ने पेश किया लाइटेस्ट Laptop

कंपनी ने MegaBook S14 लैपटॉप को पेश किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सबसे लाइटेस्ट लैपटॉप है। इसकी स्क्रीन 14 इंच OLED से लैस है और इसकी बॉडी 899 ग्राम है। डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2.8K है। MegaBook K15S में 70WH बैटरी मिलेगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Watch GT 1 में मिलेगा 50 घंटे का बैटरी बैकअप

टेक्नो ने एमडब्ल्यूसी 2025 में जो Watch GT 1 पेश किया गया है, उसमें आपको 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने वाली है। इस वॉच में हेल्थ ट्रैकिंग (Health Tracking) जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं, यह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा। इसके अलावा Tecno True 2 इयरबड्स में 45db का न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है।

लॉन्ग रेंज वायरलेस कम्युनिकेशन एसेसिरीज भी किया पेश

टेक्नो कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी मेले में कुछ कूल कॉन्सेप्ट और टेक्नोलॉजी को भी पेश किया गया है। कंपनी की ओर से पेश किया गया अल्ट्रालिंक एक तरह का वियरेबल Communication एसेसरीज है। यह यूजर्स को लॉन्ग रेंज में प्वाइंट टू प्वाइंट वायरलेस कम्युनिकेशन उपलब्ध कराती है। कंपनी का दावा है कि यह 10 किलोमीटर के दायरे तक काम करती है। इसमें फोटोक्रोमिक तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो स्मार्टफोन सरफेस को धूप में बदल देती है।

यह भी पढ़ेंः-Apple Air Launch: एप्पल सीईओ टिम कुक ने लीक्स पर लगाया ब्रेक, इस हफ्ते लॉन्च करने की तैयारी