Renault India की करें भारतीय बाजार में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। ऐसे में कंपनी ने जुलाई 2025 में अपनी सेल बढ़ाने के लिए अपनी प्रीमियम एसयूवी Renault Kiger पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर किया है। कीमत में कटौती के साथ ही इस पर कई सारे डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। आईए आपको बताते हैं कि इसकी कीमत कितनी है और इस पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
90 हजार तक की मिल रही छूट
अगर आप Renault Kiger को जुलाई 2025 में खरीदते हैं तो रेनॉल्ट इंडिया इस एसयूवी पर 90,000 तक की ऑफर कर रही है। इस ऑफर में 35,000 का एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एडिशनल रेफरल बेनिफिट शामिल किया गया है। अगर आप एक बार में फुल पेमेंट कर इस एसयूवी को नहीं खरीदना चाहते तो कंपनी केवल 9, 999 रुपए की EMI पर भी इस गाड़ी को बेच रही है।
2025 मॉडल पर कम मिलेगी छूट
अगर आप Renault Kiger के 2025 मॉडल को खरीदते हैं तो इस पर आपकी छूट थोड़ी कम हो सकती है क्योंकि इस पर कंपनी 40,000 का कैश डिस्काउंट और 35,000 का स्क्रैपेज बोनस ऑफर कर रही है। ऐसे में आपके पास इस प्रीमियम एसयूवी को खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका है।
Renault Kiger : कीमत
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में Renault Kiger केवल 6.15 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर मिल रही है। अगर आप इसके टॉप वैरियंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको 11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम तक चुकाने पड़ सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी इसे रिट्रोफिटेड सीएनजी किट के साथ भी सेल करती है। बाजार में इसके कुल 18 अलग-अलग वेरिएंट मौजूद हैं, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत
Safety Features हैं दमदार
Renault Kiger के सेफ्टी फीचर्स काफी दमदार हैं। इसमें आपको 4 एयरबैग के साथ ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे करीब 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें दिया गया रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर और आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर भी इसे और भी सुरक्षित बनता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर के साथ 405 लीटर का बूट स्पेस और 29 लीटर का केबिन स्टोरेज मिलता है। ऐसे में यह बड़ी फैमिली के लिए काफी जबरदस्त है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।