लंबे समय से चर्चा का विषय बने Apple Air को लेकर लीक्स पर Break लग गया है। Apple के सीईओ टिम कुक ने एप्पल के Upcoming Handset को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि Apple कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को इसी हफ्ते मार्केट में launch कर सकती है। आइए जानते हैं कि इस Upcoming Handset में क्या खासियत होने वाली है।

Apple Air को लेकर एक्स पर किया पोस्ट

Apple के सीईओ टिम कुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में संकेत दिया है कि Apple Air डिवाइस इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है। कंपनी हर साल इस महीने में ही एप्पल मैकबुक एयर को लॉन्च करती है।

ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इसी सप्ताह ही Apple Air हैंडसेट मार्केट में आ सकता है। एप्पल सीईओ की X पोस्ट से साफ है कि कंपनी इसी हफ्ते अपना नया प्रोडक्ट launch करने की तैयारी में है, जिसके नाम में Air होगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने नए प्रोडक्ट को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी शेयर नहीं की है।

सबसे सस्ता Slim Handset लाने की तैयारी

काफी लंबे समय से मीडिया रिपोर्ट्स में leaks का हवाला देते हुए Apple Air को लेकर खबरें चल रही हैं। लीक्स में बताया जा रहा है कि कंपनी Apple iPhone 17 Air को लाने की तैयारी में हैं, जो कि अब तक का सबसे Slim हैंडसेट हो सकता है। हालांकि, अभी तक यह चीजें लीक्स पर ही अनुमानित थी लेकिन एप्पल सीईओ के X पोस्ट से यह बात कन्फर्म हो गई है कि जल्द ही Apple का नया प्रोडक्ट आने वाला है।

Users को मिल सकता है सिंगल रियर कैमरा

लीक्स रिपोर्ट पर गौर करें तो Apple iPhone 17 Air में यूजर्स को सिंगल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। खबर है कि यह हैंडसेट Apple iPhone 17 Plus की जगह लॉन्च किया जाएगा। अब बड़ा सवाल यह है कि कंपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज को हर साल सितंबर महीने में लॉन्च करती है तो अभी एप्पल मैकबुक एयर मार्केट में आ सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Under 60000 Flagship Smartphones: iPhone से लेकर Samsung, Oneplus और Realme ऑफर करते हैं दमदार फोन