PM Awas Yojana: मौजूदा समय में देखा जाए तो केंद्र सरकार गरीब और मध्यम वर्ग परिवार के लिए कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं जिससे उनका लाभ हो रहा है.

इसी में एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) है, जिसके तहत कमजोर और असहाय परिवारों को सरकार द्वारा पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उनके घर का सपना साकार हो सके लेकिन सरकार को इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस योजना का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और अब सरकार इन लोगों पर एक्शन लेने की कोशिश में है.

PM Awas Yojana: सरकार लेगी एक्शन

आपको बता दे कि कुछ लोग ऐसे भी है जो मौजूदा समय में फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा रहे हैं जबकि वास्तव में उस व्यक्ति को घर की जरूरत नहीं है. अब ऐसे लोगों पर सरकार बहुत ही बड़ा एक्शन लेने के मूड में आ चुकी है.

अगर वैसे लोगों को पकड़ा जाता है तो सरकार की तरफ से पैसे की वसूली का प्रावधान भी किया गया है. वैसे लोग जो सरकार को कच्चे मकान दिखाकर पक्के मकान बनवा रहे हैं, उन पर एक्शन लिया जाएगा.

करोड़ों लोगों का सच हुआ सपना

जब साल 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उसके बाद से ही सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत हुई जिसमें एक नाम पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का भी है, जिसकी शुरुआत सरकार ने 2016 में की थी.

इसके अंतर्गत हर साल चयन कर आवास आवंटित किया जाता है और तीन किस्त में 1.20 लाख रुपए की धनराशि पात्र लोगों को प्रदान की जाती है.

सरकार ने अभी तक करोड़ों लोगों के पक्के मकान का सपना सच किया है और कई लोग अभी भी कतार में खड़े हैं.

ALSO READ: Bhagya Laxmi Yojana: बेटियों को मिलेंगे 2 लाख, घर में है बेटी तो ऐसे उठाएं योगी सरकार के इस योजना का लाभ