Samsung Galaxy S25 FE Launch : Samsung एक बार फिर टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है। कंपनी जल्द ही अपने लोकप्रिय Galaxy S सीरीज़ के नए Fan Edition—Galaxy S25 FE को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। Galaxy S सीरीज़ की पहचान रही है उसकी फ्लैगशिप क्वालिटी, लेकिन इसकी कीमतें हमेशा सभी के बजट में नहीं होतीं। ऐसे में FE वेरिएंट्स उन्हें टारगेट करते हैं जो फ्लैगशिप फील चाहते हैं, लेकिन थोड़ी वाजिब कीमत में।
Samsung Galaxy S25 FE Launch : प्रीमियम का अनुभव अब मिड-सेगमेंट में
मिली जानकारी के मुताबिक, Galaxy S25 FE में 6.7-इंच का Full HD+ AMOLED Display हो सकता है, जिसमें 120Hz का Refresh Rate मिलेगा। यह Screen Gaming and Movies दोनों के लिए बेहतरीन Visual Experience देने का दावा करती है।
Samsung Galaxy S25 FE Launch : प्रोसेसिंग पॉवर और स्टोरेज: हर टास्क के लिए तैयार
अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Samsung का Exynos 2400e चिपसेट दिया जा सकता है, जो पहले के फ्लैगशिप S24 मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसके साथ मिलने वाली 8GB LPDDR5 रैम और 256GB की तेज़ UFS 3.1 स्टोरेज इसे एक परफॉर्मेंस पॉवरहाउस बना सकती है। यह कॉन्फिगरेशन न केवल मल्टीटास्किंग को आसान बनाएगा, बल्कि हाई-एंड गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे भारी कार्यों को भी स्मूदली हैंडल करेगा।
इसके साथ Galaxy S25 FE में 4,700mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।, जो 25W Fast Charging Support करती है। यह बैटरी एक दिन की Normal Use के लिए पर्याप्त बताई जा रही है, जो बिज़ी प्रोफेशनल्स और सोशल मीडिया यूज़र्स दोनों के लिए आदर्श है।
Samsung Galaxy S25 FE Launch: कैमरा और सॉफ्टवेयर: हर फ्रेम में Perfection
Galaxy S25 FE का कैमरा सेटअप भी लीक जानकारी के मुताबिक दमदार हो सकता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलने की बात कही जा रही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP फ्रंट कैमरा संभावित है, जो सोशल मीडिया लवर्स को जरूर लुभाएगा।
फोन Android 16 आधारित One UI 8 पर चलेगा, जिसमें कई AI फीचर्स, विजुअल इफेक्ट्स और स्मूद इंटरफेस मिलने की उम्मीद है। यह सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को एक लेवल ऊपर ले जाने की तैयारी में है।
इसे भी पढ़ेंः- धोखाधड़ी से बचने के लिए साइबर विशेषज्ञों की ये सलाह ज़रूर माने