भारतीय बाजार में मिड साइज SUV की अच्छी-खासी डिमांड है और ग्राहक इसे काफी पसंद करते हैं। Hyundai Creta के साथ Maruti Suzuki Grand Vitara ग्राहकों को खूब लुभाती है और इसकी सेल भी खूब हो रही है। दोनों ही एसयूवी अपने अट्रैक्टिव डिजाइन, मॉडर्न फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

अगर आप दोनों में से किसी एक को चुनना चाहते हैं तो हम आपको Hyundai Creta Vs Maruti Suzuki Grand Vitara के बीच कंपैरिजन करके बताने वाले हैं कि कौन सी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है।

Hyundai Creta Vs Maruti Suzuki Grand Vitara: Price

Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta Vs Maruti Suzuki Grand Vitara के कीमत की बात करें तो दिल्ली में हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 11.11 लाख रूपए से शुरू होती है, जबकि इस टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) की कीमत 20.50 लाख रूपए तक जाती है। अगर मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा के कीमत की बात करें तो यह 11.42 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होकर 20.68 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस तक जाती है।

Specifications

Hyundai Creta Vs Maruti Suzuki Grand Vitara के बीच स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा में आपको चौड़ी फ्रंट ग्रिल के साथ बोल्ड हेडलाइट्स, स्पोर्टी बॉडी लाइन के अलावा यह एसयूवी 4330 मिमी लंबी, 1790 मिमी चौड़ी और 1635 मिमी ऊंची मिलती है।

इसका व्हीलबेस 2,610 मिमी है और इसका बूट स्पेस 433 लीटर है। इसके अलावा मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बात करें तो इसमें आपको स्प्लिट हेडलैंप के अलावा क्रोम एक्सटेंडेड ग्रिल और 210 मिमी का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह एसयूवी 4345 मिमी लंबी, 1795 मिमी चौड़ी और 1645 मिमी ऊंची है और इसका बूट स्पेस 373 लीटर का मिलता है।

Safety Features

Maruti Suzuki Grand Vitara

Hyundai Creta Vs Maruti Suzuki Grand Vitara के बीच सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो दोनों ही मिड साइज एसयूवी में आपको 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर के साथ हिल होल्ड असिस्ट मिलता है।

Mileage के मामले में ये है दमदार

दोनों कारों के बीच माइलेज की तुलना करें तो हुंडई क्रेटा 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर के आस-पास माइलेज देती है, जबकि मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा 21 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 27.97 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ेः- Discount on Tata Punch EV : लाखों रूपए की बचत का है शानदार मौका