भारत में लाखों लोग रोज़ाना स्पैम कॉल्स और अनचाहे मैसेजेस से परेशान होते हैं। लेकिन अब Press Information Bureau (PIB) ने इस समस्या का समाधान बताया है – TRAI DND (Do Not Disturb) ऐप। यह ऐप यूजर्स को टेलीमार्केटिंग कॉल्स और स्पैम एसएमएस को रिपोर्ट करने, ब्लॉक करने या अनुमति देने की सुविधा देता है।
PIB ने हाल ही में एक फैक्ट-चेक के जरिए पुष्टि की कि यह ऐप वैध है और इसे भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने डेवलप किया है। यूजर्स इस ऐप को Google Play Store या Apple Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे काम करता है TRAI DND APP?
TRAI DND APP यूजर्स को दो तरह से सुरक्षा प्रदान करता है:
DND रजिस्ट्रेशन: उपभोक्ता अपने मोबाइल नम्बर को Do Not Disturb (DND) सर्विस में रजिस्टर कर सकते हैं, जिससे उन्हें अनचाहे कॉल्स और मैसेजेस मिलना बंद हो जाएंगे।
स्पैम रिपोर्टिंग: अगर कोई कंपनी DND रजिस्ट्रेशन के बावजूद स्पैम कॉल्स या मैसेजेस भेजती है, तो यूजर्स ऐप के जरिए उनकी शिकायत TRAI से कर सकते हैं।
सरकार ने यूजर्स को किया ऐप इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित
भारत सरकार नागरिकों को स्पैम-फ्री कम्यूनिकेशन का अनुभव देने के लिए TRAI DND APP के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। इस ऐप की मदद से टेलीमार्केटिंग कंपनियों द्वारा की जा रही परेशानी को कम किया जा सकता है।
अपने नंबर को DND सर्विस में रजिस्टर करें
अगर आप भी स्पैम कॉल्स से तंग आ चुके हैं, तो TRAI DND APP डाउनलोड करें और अपने नंबर को DND सर्विस में रजिस्टर करें। यह ऐप न सिर्फ आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखेगा, बल्कि आपको अनवांटेड कॉल्स से छुटकारा दिलाएगा।
इसे भी पढ़ेंः- कूलर को बनाएं एसी जैसा: इन 5 देसी जुगाड़ों से चिल्ड हवा पाएँ, गर्मी को कहें अलविदा