अगर आप सैमसंग कंपनी के Foldable Phone को खरीदना का मन बना रहे हैं, तो इस समय आपके पास सबसे बेहतरीन मौका है। Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत कंपनी ने काफी कम कर दी है। हजारों रूपए की कटौती के साथ यह फोन बैंक ऑफर के साथ भी मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर के बारे में सारी डिटेल।

इतनी है कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 6 को सैमसंग कंपनी ने जब पिछले साल लॉन्च किया था, उस समय इसकी कीमत 1,64,999 रूपए रखी गई थी। अब यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 40,000 रूपए सस्ता मिल रहा है और इसे आप 1,25,000 रूपए से भी कम कीमत पर अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इस फोन के रेट इसलिए घटा दिए हैं क्योंकि आने वाले 9 जुलाई को बाजार Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold 6: डिस्काउंट ऑफर

Galaxy Z Fold 6 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो ई-कॉमर्स साइट पर यह फोन 1,25,7999 रूपए की कीमत पर लिस्टेड है। इस तरह लॉन्च प्राइस से यह करीब 39,200 रूपए सस्ता मिल रहा है। कीमत में कटौती के साथ ही इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदते समय आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड और यस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,000 रूपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई के साथ फोन पर 1,500 रूपए तकी छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-Manual AC Vs Automatic Climate Control: जानिए कौन है आपके लिए बेहतर

Exchange Offer भी है मौजूद

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन पर अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 3,773 रूपए तक का कैशबैक भी मिल रहा है। अगर आप अपने मौजूदा फोन को एक्सचेंज में देना चाहते हैं तो इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इससे आप करीब 61,150 रूपए तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन के कंडीशन व मॉडल पर काफी हद तक निर्भर करता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।