IRCTC: केदारनाथ यात्रा को और सुगम बनाने के लिए IRCTC ने हेलीकॉप्टर सेवाओं को लांच कर दिया है जिससे पर्यटकों के लिए यात्रा और सुलभ हो जाएगी. हेलीकॉप्टर 2 मई से लेकर 31 मई तक प्रतिदिन उड़ान भरेंगे. हेलीकॉप्टर की मदद से तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर में पहुंचने में आसानी होगी. उड़ान के दौरान यात्रियों को शानदार हिमालयी लैंडस्केप देखने को मिलेगा.
तीन जगह के लिए मिलेंगे हेलीकॉप्टर, ये होगा किरायाः
फाटाः 6063 रूपये (राउंड ट्रिप)
सिरसीः 6061 रूपये (राउंड ट्रिप)
गुप्तकाशीः 8,553 रूपये( राउंड ट्रिप)
पहले करें यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, फिर कराएं टिकट बुक(IRCTC):
टिकट बुक कराने के लिए तीर्थयात्रियों को पहले केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आप उत्तराखंड पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर आप नए यूजर्स हैं तो आपको पहले अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसमें आपको यात्रा की अवधि, यात्रियों की संख्या और तारीख से संबंधित जानकारी आपको देनी होगी. इसके बाद आपको यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर डाउनलोड करना होगा.
ये करना होगा आपकोः
हेलीकॉप्टर यात्रा बुक करने के लिए यूजर्स को पहले अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर हेलीयात्रा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद OTP वेरिफिकेशन के बाद आप लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करनी होगी.
यात्रा की तारीख, पसंदीदा समय स्लॉट, इसके साथ ही आपको यात्रियों की संख्या बतानी होगी. इसके बाद जो भी पैसे दिखाए जा रहे होंगे उसका आपको भुगतान करना होगा. एक टिकट पर अधिकतम 6 यात्री ही बैठ सकते हैं. इसके अलावा एक यूजर दो ही टिकट बुक कर सकता है. इसके बाद आप आराम से केदारनाथ मंदिर में हेलीकॉप्टर की मदद से जा सकते हैं. IRCTC की ओर से शुरू की गई इस योजना की चारों ओर लोग तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः RAILWAY: 15 अप्रैल से बदल रहा तत्काल ट्रेन बुकिंग का नियम, वायरल हो रही खबर में कितनी सच्चाई