RAILWAY: जब भी किसी व्यक्ति को लंबा सफर करना होता है तो वह ट्रेन का ही सहारा लेता है. लोगों को ट्रेन से लंबा सफर करने में सुरक्षित और किफायती लगता है. लेकिन बीते कुछ समय से लोगों के ट्रेन की टिकट बुक करने में काफी परेशानी हो रही है. यह इस लिए है क्योंकि हाल ही में ट्रेन के तत्काल बुकिंग के रुल में RAILWAY की ओर से कुछ चेंजमेंट किया गया है.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग रुल में रेलवे की ओर से बदलाव किए जाने वाले है. जिसमें इसका समय चेंज हो सकता है. इस बात को लेकर हाल ही में IRCTC ने लोगों को होने वाले दिक्कतों को दूर कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में समय को बदलने की कही गई बात :
बीते समय से सोशल मीडिया एक खबर वायरल हो रही थी कि Tatkal Ticket Booking में रेलवे की ओर से बड़े बदलाव किए जाने वाले है. बता दें कि इस बदलाव में 15 अप्रैल से Tatkal Ticket Booking का समय चेंज किया जा रहा है. इसी के साथ-साथ प्रीमियम तत्काल टिकट का समय भी अलग किया जाएगा.
IRCTC (RAILWAY) ने दिया बयान :
Tatkal Ticket Booking की खबर को लेकर हाल ही में IRCTC (RAILWAY) ने हाल ही में X पर पोस्ट करते हुए यह बयान दिया है कि Tatkal Ticket Booking के समय में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाने वाला है जो जैसे चल रहा है वैसे ही चलेगा. इसी के साथ ही यह भी बताया कि RAILWAYनियमों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
क्या है Tatkal Ticket Booking का नियम :
अभी के समय की बात करें तो Tatkal Ticket Booking की तारीख में आप एक से दो दिन तक टिकट बुक कर सकते है. जिसमें आप AC CLASS (2A,3A,CC,EC, 3E) कि टिकट आप सुबह के 10 बजे तक कर सकते है वहीं NON-AC क्लास( SL,FC,2S) के लिए साइट सुबह 11 बजे से खुलेगी, इसके अलावा FIRST AC में तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
कब तक करा सकते हैं तत्काल टिकट को कैंसिलः
बता दें कि अतिरिक्त तत्काल शुल्क सेकंड क्लास के लिए मूल किराए को 10 फीसदी और अन्य श्रेणी के लिए 20 फीसदी तय किया गया है. वहीं अगर आप तत्काल टिकट को कैंसिल करते हैं तो आपको RAILWAY की ओर से किसी प्रकार का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. अगर तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है और रद्द किया जाता है, तो रेलवे के दिशा-निर्देशों के अनुसार मानक कटौती नियम के साथ ही ये कैंसिलेशन लागू होगा.
ये भी पढ़ेंः सरकार पर मेहरबान हुई RBI, 2.5 लाख करोड़ रुपये देगी रिजर्व बैंक, जानें वजह !