iPhone 14 512GB पर इस समय एप्पल आपको सबसे बेस्ट ऑफर दे रहा है। कंपनी ने इसके दाम करीब 30 प्रतिशत गिरा दिए हैं, जिससे आपको यह बेहद सस्ते दाम पर मिल रहा है। अगर आप भी iPhone लेने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका है।

आईफोन की गिनती प्रीमियम स्मार्टफोन्स में होती है और आईफोन 14 512GB पर इस समय बेस्ट ऑफर चल रहा है। अधिकतर लोग ज्यादा दाम होने की वजह से अपने पैर पीछे खींच लेते हैं लेकिन अब इसे सस्ते दाम में आप खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कितने दामों पर आप iPhone 14 512GB को अपने घर ला सकते हैं।

कम कीमत पर मिल रहा iPhone 14 512GB

एप्पल कंपनी ने पहले ही अपने 256 GB स्टोरेज वाले iPhone14 के दामों में कटौती कर दी थी लेकिन अब 512 GB स्टोरेज वाले मॉडल के दाम भी गिरा दिए हैं। अगर आप iPhone 14 512GB वाले वेरिएंट को खरीदना चाह रहे हैं तो यह आपको मात्र 40,000 रूपए में ही मिल सकता है।

Iphone14

अमेजन ने भी iPhone 14 512GB पर किया हैवी प्राइस कट

पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) ने भी आईफोन 14 512GB वाले वेरिएंट पर बड़ी कटौती की है। आईफोन14 का यह मॉडल इस समय 99,000 रूपए में लिस्टेड है लेकिन इस समय अमेजन ने इसमें बड़ा प्राइस कट किया है। इस पर इस समय 30 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है यानी आप इसे केवल 69,900 रूपए में खरीद सकते हैं। Amazon अपने ग्राहकों को इस पर सेलेक्टेड बैंक कार्ड के इस्तेमाल पर 2,000 रूपए का डिस्काउंट भी दे रहा है। इसके अलावा फोन पर 2,097 रूपए का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।

EMI पर भी ले सकते हैं iPhone 14 512GB

अगर आपका बजट लो है तो इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। केवल 31,149 रूपए की Monthly EMI पर इसे आप अपने घर ला सकते हैं। अब आईफोन 14 512GB पर मिलने वाले धमाकेदार ऑफर की बात करें, जिससे आप इसे 40,000 में खरीद पाएंगे। अमेजन 22,800 का धांसू एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दे रहा है। अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं और पूरी एक्सचेंज वैल्यू पा जाते हैं तो इसे आप केवल 40,000 में ही खरीद पाएंगे। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन के कंडीशन पर डिपेंड करती है।

यह भी पढ़ें-Airtel यूजर्स को नही लेना पड़ेगा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, इन प्लान्स के रिचार्ज पर मिलेगा Free एक्सेस