ऑटो सेक्टर की कंपनी JBM Auto Limited के शेयर गुरुवार को धड़ाम हो गए। इससे पहले बुधवार को इसमें तूफानी तेजी दर्ज की गई थी। एक दिन की तेजी के बाद गुरुवार को यह बिकवाली मोड में नजर आया।
JBM Auto Limited Share में गुरुवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन मुनाफा वसूली देखी गई। इसका भाव 613 रूपए के निचले स्तर पर आ गया। बता दें कि JBM Auto Limited Share कि क्लोज़िंग 646.20 रूपए पर हुई थी।
5 फीसदी से ज्यादा गिरा JBM Auto Limited का Share
गुरुवार को JBM Auto Limited Share ट्रेडिंग के दौरान 675 रूपए था लेकिन यह करीब 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। Share के 52 हफ्ते का लो 557 रूपए है।
बुधवार को इसलिए भागा था JBM Auto Limited Share
दरअसल, JBM Auto Limited की सब्सिडियरी कंपनी JBM इकोलाइफ मोबिलिटी ने पीएमओ E-Bus सेवा योजना-2 के तहत 1,021 Electric Bus की आपूर्ति का 5,500 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया था। बुधवार को कंपनी द्वारा इसका ऐलान किये जाने के बाद JBM Auto Limited Share रॉकेट बन गए थे। खबर के बाद ही निवेशक इस पर टूट पड़े थे और इसमें करीब 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी।
JBM इकोलाइफ मोबिलिटी ने ऑर्डर के बारे में और जानकारी देते हुए बताया था कि कम्पनी को 18 महीने के भीतर ऑर्डर पूरा करना है। इन बसों को हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात के करीब 19 शहरों में चलाया जाएगा। कंपनी कि मानें तो इन बसों के तैनाती की अवधि 12 साल के लिए होगी। बता दें कंपनी पहले ही भारत, यूरोप और पश्चिम एशिया के साथ अफ्रीका में करीब 2,000 Electric Buses की तैनाती कर चुकी है।
JBM Auto के तिमाही नतीजे
JBM Auto Limited के बीते दिसंबर तिमाही के दौरान मुनाफा करीब 8 प्रतिशत बढ़ गया था और यह 52 करोड़ रूपए हो गया था। अगर एक साल पहले इसी अवधि को देखें तो कंपनी ने 49 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में JBM Auto Limited का परिचालन आय सहित बिक्री 1,396 करोड़ रूपए रही। अगर एक साल पहले इसी तिमाही को देखें तो यह 1,346 करोड़ रूपए की तुलना में करीब 4% अधिक है।
यह भी पढ़ेंः-अब यूपीआई से किया पेमेंट तो देनी होगी फीस? जानें पूरी खबर