आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI अब बदलते दिन के साथ स्मार्ट होता जा रहा है। अभी तक लोगों के काम आसान बनाने वाला AI अब आपको Jobs भी दिलवाएगा यानी इसके जरिए आप आसानी से अपने मनपसंद वाली नौकरियां भी ढूंढ पाएंगे। नौकरी न मिल पाने की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए गूगल एक नया आई टूल लेकर आई है। आइए जानते हैं यह टूल क्या है और यह कैसे जॉब्स ढूंढने में आपकी मदद करेगा।

शुरूआती चरण में है AI टूल का ट्रायल

Google की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि लोगों को जॉब्स ढूंढने में मदद करने के लिए जिस AI टूल को लाया जा रहा है, उसका ट्रायल अभी शुरूआती चरण में है। जल्द ही इसे बड़े स्तर पर उपलब्ध करवाया जा सकता है। Google ने नए एक्सपेरिमेंटल AI टूल Career Dreamer का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि यह टूल एजुकेशनल बैकग्राउंड, स्किल्स, इंटरेस्ट और एक्सपीरियंस का पैटर्न ढूंढता है।

यह AI टूल सारे प्वांइट्स को जोड़कर एक प्रोफेशनल स्टोरी क्रिएट करता है। जिसके जरिए मनपसंद नौकरी ढूंढने में मदद मिलती है। इस प्रोफेशनल स्टोरी में वह सारी बातें बताई जाएंगी, जो आप एक कंपनी को ऑफर कर सकते हैं। अगर यूजर चाहे तो इसे अपने रेज्यूमे (Resume) में भी शामिल कर सकते हैं या अपने इंटरव्यू में इस पर बात कर सकते हैं।

Jobs का सुझाव देगा AI टूल Career Dreamer

Google की ओर से जानकारी दी गई है कि उसके मुताबिक, नया AI टूल Career Dreamer प्रोफेशनल स्टोरी तैयार करने के साथ ही आपके बैकग्राउंड के आधार पर करियर संबंधित सलाह भी देगा यानी इसकी मदद से आपको Jobs की फील्ड चुनने में भी आसानी होने वाली है। इसके अलावा नया AI टूल जेमिनी की मदद से रेज्यूमे और कवर लेटर आदि तैयार करने में भी आपकी मदद करता है। अगर आप अपने करियर की प्लानिंग करना चाहते हैं तो भी Career Dreamer आसान तरीके से आपकी मदद करेगा।

अन्य देशों में भी कर सकता है लॉन्च

Google ने इस नए AI टूल के लिए वेबसाइट लाइव कर दी है। हालांकि, यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं है और केवल अमेरिकी यूजर ही इसका उपयोग कर पाएंगे। जल्द ही एक्सपेरिमेंट करने के बाद गूगल इस AI टूल को ग्लोबली भी लॉन्च कर सकती है और दुनिया के सभी देशों के यूजर इसका आसानी से यूज कर पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-भारत में और भी सस्ता हो जाएगा iPhone, Murata कंपनी की बड़ी तैयारी