डिजिटल दुनिया में प्राइवेसी (Privacy) को लेकर लोग काफी अलर्ट हैं। इसी तरह WhatsApp भी अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहा है। पॉपुलर मैसेजिंग एप का Chat Lock फीचर काफी कमाल का है, जिसके जरिए आप अपने Chats को लॉक कर सकते हैं। इस फीचर से आपके चैट को कोई दूसरा नहीं पढ़ पाएगा।

भारत में सबसे अधिक यूजर वाला व्हाट्सऐप लगातार यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने को लेकर नए-नए फीचर लाता रहता है। प्राइवेसी के लिए व्हाट्सऐप आपको End-to-end encryption, Disappearing messages के साथ कई सारे टूल्स ऑफर करता रहता है। इसी तरह व्हाट्सऐप का Chat Lock फीचर काफी कमाल का है, जिसके जरिए आप दूसरों के साथ की गई इम्पार्टेंट चैट्स को लॉक कर सकते हैं। जिसे केवल आप ही देख पाएंगे लेकिन दूसरा कोई भी नही पढ़ पाएगा।

ग्रुप चैट्स को भी लॉक करने की सुविधा देता है WhatsApp

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को स्पेसिफिक चैट्स के साथ-साथ ग्रुप चैट्स (Group Chats) को भी लॉक करने की सुविधा देता है। आप अपना फोन दूसरों के साथ शेयर करते हैं तो आप हमेशा चिंतित रहते होंगे कि दूसरा व्यक्ति आपके पर्सनल या प्रोफेशनल चैट्स को पढ़ सकता है। इस तरह अगर आप आशंकित हैं तो फीचर आपके लिए है। चैट लॉक फीचर WhatsApp कन्वर्सेशन में प्राइवेसी का एक एडीशनल लेयर एड करेगा। हालांकि, अगर आपके फोन में पासकोड सेट नही है तो आपको व्हाट्सऐप पर इस फीचर को एक्टीवेट करने से पहले उसे Enable करना ही पड़ेगा।

ऐसे लॉक करें WhatsApp के चैट्स

WhatsApp पर अपने पर्सनल या प्रोफेशनल चैट्स को लॉक करने के लिए आपको अपना व्हाट्सऐप ओपेन करना होगा। इसके बाद Chat को टैप करके होल्ड करें, जिसे आप लॉक या अनलॉक करना चाहते हैं। इसके बाद राइट साइड में टॉप पर दिखने वाले तीन डॉट्स पर टैप करिए।

इसमें दिख रहे Chat Lock ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए। इस पर क्लिक करते ही आपकी चैट लॉक्ड चैट्स सेक्शन में मूव कर दी जाएगी। अगर आप इन चैट्स को दोबारा देखना चाहते हैं तो फिर आपको Locked Chats पर क्लिक करना होगा और फिर उसे एक्सेस करने के लिए अपना क्रेडेंशियल एंटर करना होगा। इसके बाद Locked Chats को देखने के लिए WhatsApp ओपेन करके Chats को नीचे की तरफ स्वाइप करना होगा।

Whatsapp Scam

WhatsApp के चैट ऐसे होंगे Unlock

अगर आप अपने Lock किए गए Chats को Unlock करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए तीनों स्टेप्स को फॉलो करते हुए Unlock Chats ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। यह ऑप्शन आप जैसे ही सिलेक्ट करेंगे, आपकी चैट Unlock हो जाएंगी। इस तरह इन चैट्स को आप भी पढ़ सकते हैं या फिर कोई अन्य भी।
Chat Lock के लिए बना सकते हैं सीक्रेट कोड

अगर आप अपने चैट लॉक के लिए सीक्रेट कोड क्रिएट करना चाहते हैं तो आप पहले लॉक्ड चैट्स में जाएं। इसके बाद तीन डॉट्स पर टैप कर सीक्रेट कोड पर क्लिक करें। इसके बाद सीक्रेट कोड बनाकर उसे कन्फर्म कर दें।

यह भी पढे़ंः-Airtel यूजर्स को नही लेना पड़ेगा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, इन प्लान्स के रिचार्ज पर मिलेगा Free एक्सेस