Electric Vehicles (EV) की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और सर्विस के मामले में किफायती होने के चलते इसका उपयोग भी कर रहे हैं। हालांकि, पिछले दिनों हुई कुछेक घटनाओं व EV के चार्जिंग में लगने वाले अधिक समय के चलते इसकी बिक्री में गिरावट आई है लेकिन सरकार भी तेजी से EV को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। चाइनीज ईवी मेकर BYD ने नया Battery और Charging System मार्केट में उतारा है, जिससे मिनटों में ही आपके EV की बैटरी चार्ज हो जाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।

BYD कंपनी ने नई सेडान कार पर किया इसका परीक्षण

कंपनी का कहना है कि जितना समय लोगों को Combustion Engine वाली कार में फ्यूल भरवाने में समय लगता है, उतना ही समय अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बैटरी को चार्ज होने में भी लगेगा। कंपनी ने अपनी इस नई बैटरी और चार्जिंग सिस्टम को नई Han L सेडान पर टेस्ट किया है। कंपनी का दावा है कि इस टेस्ट के दौरान केवल 5 मिनट के अंदर बैटरी चार्ज हो गई और इसने करीब 470 किलोमीटर की रेंज हासिल की।

Tesla को छोड़ा पीछे

चाइनीज ईवी मेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री के मामले में अमेरिका की दिग्गज कंपनी Tesla को भी पछाड़ चुकी है। नई बैटरी व चार्जिंग सिस्टम आने के बाद BYD की स्थिति मार्केट में और भी मजबूत होने वाली है। इससे पहले टेस्ला कंपनी का सुपरचार्जर 15 मिनटों के भीतर चार्ज होने के बाद 275 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध कराता है।

दो सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की पकड़ती है स्पीड

BYD के फाउंडर Wang Chuanfu का कहना है कि कंपनी का नया ईवी प्लेटफॉर्म कारों को दो सेकंड में लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम बनाएगा। फरवरी में कंपनी के कारों की बिक्री के आंकड़े पर नजर डालें तो इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड को मिलाकर कंपनी ने 3.18 लाख Units बेची हैं।

पिछले वर्ष के समान अवधि की तुलना में इसमें 161% की बढ़ोत्तरी हुई है। चीन की इस कंपनी का दुनिया के सबसे बड़े Automobile Market में 15% की हिस्सेदारी है। पिछले दिनों BYD ने भारत में Sealion7 Electric SUV को उतारा था।

यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki कंपनी की गाड़ियां होंगी महंगी, जानिए क्यों कंपनी ने लिया ऐसा फैसला