अगर आप भी करते है पैसे अधिक से अधिक का लेने देन को जरा रहे सभंल कर रहे है क्योकि आपकी एक गलती आपके पास Income Tax का नोटिस भेज सकती है जिसके बाद आपको काफी परेशानी हो सकती है. ऐसा इस लिए है क्योकि इनकम टैक्स आपकी हर लेन देन पर नजर रख रहा है.

तो ऐसे में अगर उनको आपकी कमाई और लेन देन में ज्यादा बड़ा अतंर दिखता है तो Income Tax तुरंत ही आपके नोटिश बेज सकते है. जिसके बाद आपको कई सारी मुसिबतो का सामना करना पड़ सकता है.

सावधान रहे नही तो आपके घर भी आ सकती है नोटिस :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Income Taxआपके ऑनलाइन लेन देन पर ही नही बल्कि आपके कैश लेन देन पर भी ध्यान रखती है. तो ऐसे में आपको यह नही सोचना है कि आप ऑनलाइन पेमेंट नही करते है तो कुछ भी नही होगा. तो आइए आपको भी बताते है कि किन किन गलतियों के कारण आपके घर भी Income Tax का नोटिस आ सकता हैं.

बैंक सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट :

अगर आप का भी बच खाता है तो आप उसमें 1 साल में लगभग 10 लाख रुपये या इसे ज्यादा का अमाउंट जमा करते है तो आपको Income Tax को जवाब देना पड़ सकता है कि आपके पास इतना पैसा कहा से आ रहा हैं. इसी के साथ ही आपको इनकम टैक्स को बैंक जमा राशि से कुछ हिस्सा भी देना पड़ सकता हैं.

कैश से FD करते है तो Income Tax की आएगी नोटिस :

जी हां अगर आप अपने बैंक में 10 लाख या फिर उससे भी ज्यादा कि कैश FD कराते है तो इसके लिए भी आपको इनकम टैक्स को जवाब देना पड़ सकता है. ऐसे में आप कम पैसे की FD कराते है तो वह आपके लिए बेहतर हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड का बिल कैश से जमा करना :

अगर आप के पास भी क्रेडिट कार्ड और उसका बिल लगभग 1 लाख रुपये या फिर ज्यादा होता है और आप उसे कैश से चुकाते है तो यह भी आपके लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है. अगर आपका बिल भी ज्यादा है आप उसे थोड़ा थोड़ा जमा कर सकते है.

शेयर या म्यूचुअल फंड में कैश से करते है निवेश :

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते है और निवेश की रकम लगभग 10 लाख से भी ज्यादा होता है तो इसके लिए आपके घर तुरंत ही Income Tax का नोटिस आ जाएगा.

बार-बार करतें है प्रॉपर्टी की पेमेंट को भेजेगा नोटिस :

अगर आप भी प्रॉपर्टी ब्रोकर है या फिर कई सारी प्रॉपर्टी लेते है तो इसके लिए आपको Income Tax को सोर्स देना पड़ सकता है. बता दें कि इस लिमिट शहर में लगभग 50 हजार रुपये है. वही ग्रामीण इलाकों की बात करें वह पर यह लिमिट 20 लाख रुपये है. इस हिसाब से अगर आप इस रकम से ज्यादा कि प्रॉपर्टी लेते है बेचते है तो इनकम टैक्स आपको रिडार पर ले सकता है.

ये भी पढे़ :-NPCI UPI भुगतान प्लेटफॉर्म पर जल्द जोड़ेगी 300 मिलियन नए यूजर्स, अब ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और भी आसान