Business Idea: कई ऐसे लोग हैं जो अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करने का सपना जरूर देखते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि एक बिजनेस की शुरुआत कैसे करना चाहिए जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिले. आज के समय में अगर आप अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी यह होता है कि उससे जुड़ी सारी जानकारी आप हासिल करें.

आज हम आपको ऐसे बिजनेस (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कम लागत से शुरू किया जा सकता है और आप हर महीने काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. हर दिन जितना आपका बिजनेस बढ़ेगा, आपका मुनाफा भी दोगुना होता जाएगा क्योंकि यह ऐसा बिजनेस है जिसकी हर दिन डिमांड बढ़ती रहती है.

फायदेमंद साबित होगा ये Business Idea

आज हम जिस बिजनेस (Business) की बात कर रहे है वह कार्डबोर्ड बॉक्स या फिर कार्टून के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं. यह वही कार्डबोर्ड है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने के लिए किया जाता है और इस वक्त इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है क्योंकि हर छोटे से बड़े सामान को पैक करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इससे सामान के टूटने या फिर किसी तरह से क्षति होने का खतरा नहीं रहता है. ऑनलाइन बिजनेस में इस कार्डबोर्ड की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है.

इस बिजनेस को अगर आप शुरू करते हैं तो आपके पास 5000 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. साथ ही साथ आपको इसके लिए प्लांट लगाना होगा. माल रखने के लिए आपको गोदाम की भी जरूरत पड़ेगी यह ध्यान रखें कि जब आप इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहे. शुरुआत में आपको दो तरह की मशीन रखनी होगी. एक मशीन सेमी ऑटोमेटिक होगा और दूसरी फुल ऑटोमेटिक मशीन होगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 20 लाख रुपए निवेश करना होगा.

Business Idea- कार्डबोर्ड बिजनेस से होगी इतनी कमाई

धीरे-धीरे जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, हर महीने 5 से 10 लाख रुपए आप आसानी से कमा पाएंगे. हालांकि निर्भर ये इस बात पर करता है कि आपने बिजनेस (Business) को किस तरह से शुरू किया है. आप अगर छोटे स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो कम पैसे में भी यह बिजनेस शुरू हो जाएगा, लेकिन बड़े लेवल पर इसकी शुरुआत करने के लिए फुल ऑटोमेटिक मशीनों के जरिए 50 लाख रुपए तक खर्च हो सकते हैं.

जब आप इस बिजनेस (Business) की शुरुआत करेंगे तो आपको कच्चे माल की भी आवश्यकता होगी और आपको सबसे ज्यादा क्राफ्ट पेपर की जरूरत होगी, जिसकी कीमत मौजूदा समय में बाजार में ₹40 प्रति किलो है. आप जितनी अच्छी क्वालिटी का माल इस्तेमाल करेंगे, आपका बॉक्स उतना ही अच्छा बनकर तैयार होगा.

Business Idea: बिना दुकान और मशीन के इस बिजनेस से करें लाखों की कमाई, इस तरह करें शुरुआत