Business Idea: किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपके दिमाग में यह जरूर आता है कि आपको दुकान या फिर किसी जगह की आवश्यकता होगी, लेकिन आज हम जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की चर्चा करने जा रहे हैं इसकी शुरुआत आप अपने घर से ही करके हर महीने लाख- डेढ़ लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं.
इसमें आपकी उम्र जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा. इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी है, बस आपको सही रणनीति के साथ काम करना होगा जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
बिना इन्वेस्टमेंट के होगी लाखों कमाई
आज के समय में यह देखा जा रहा है कि 10वीं या 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहते हैं या फिर नौकरी करने के लिए अलग-अलग जगह पर रहते हैं. कई जगह पर बच्चे पढ़ाई की वजह से अपने घर और शहर से दूर रहते हैं. बच्चों का भविष्य बन जाए इसलिए पेरेंट्स भी ना चाहते हुए भी अपने बच्चों को अपने से दूर भेजते हैं.
ऐसे में आप चाहे तो लोकल गार्जियनशिप सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं जिसके तहत आप उन बच्चों के साथ जुड़ सकते हैं और उन्हें जब भी जरूरत पड़े उनके लिए मौजूद रह सकते हैं और सप्ताह में एक दिन बच्चों से मुलाकात करके उनके पेरेंट्स को रिपोर्ट दे. हालांकि भारत में अभी यह इतना ज्यादा प्रचलित नहीं है लेकिन अलग-अलग देश में इसका काफी ज्यादा चलन है, ताकि बच्चे को बिल्कुल अपनापन महसूस हो.
इस तरह कर सकते हैं शुरुआत
जब भी कहीं स्टूडेंट को एडमिशन लेना होता है तो सीनियर स्टूडेंट की सलाह जरूर ली जाती है. ऐसे में आप लोकल गार्जियन सर्विस की तरफ मोटिवेट करेंगे तो आपको अच्छी खासी रेफरल इनकम हो सकती है. ना ही तो आपका ज्यादा समय खर्च होगा नाहीं आपकी पढ़ाई डिस्टर्ब होगी.
आपको सबसे पहले एक अच्छा हॉस्टल ढूंढना होगा. हॉस्टल में अगर किसी तरह की कोई समस्या है तो वहां की वार्डन से मुलाकात करना होगा. जरूरत पड़ने पर मेडिकल सपोर्ट भी उपलब्ध कराना होगा.
यदि कोई बच्चा बीमार है तो उससे मिलने चले जाए और अस्पताल में भर्ती कराए. साथ ही साथ परिवारों को सूचना दें. समय- समय पर बच्चों की स्थिति चेक करते रहे कि वह क्या कर रहा है और कहां जा रहा है. बिल्कुल उसको ऐसा फील होना चाहिए कि आप उसके किसी रिश्तेदार की तरह उसके साथ बर्ताव कर रहे हैं. इस बिजनेस में आने जाने में पेट्रोल डीजल के खर्च के अलावा और कुछ खर्च नहीं होने वाला है.
ALSO READ:Business Idea: इस बिजनेस के लिए सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी, कुछ ही समय में होगी लाखों की कमाई