Apple कंपनी ने iOS 18.4 का दूसरा Beta वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। इससे एक हफ्ते पहले ही Apple कंपनी ने iOS 18.4 के पहले वर्जन को लॉन्च किया था। लेटेस्ट Update से अनुमान लगाया जा रहा है कि April महीने में इस फीचर को रोलआउट करने से पहले कंपनी इसकी Testing कर रही है। इस अपडेट से आपके Camera Quality कई गुना बढ़ने वाली है। इसके अलावा नई Emojis सहित तमाम सारे फीचर्स भी ऐड होने वाले हैं। आइए डालते हैं iOS 18.4 वर्जन के फीचर्स पर नजर।
ये होंगे iOS 18.4 वर्जन के नए फीचर्स
Apple कंपनी द्वारा पेश किया गया iOS 18.4 वर्जन अभी केवल Testing के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी इसे अगले महीने यानी अप्रैल में रोलआउट करने की योजना में है। नए Update में यूजर्स को तमाम सारे नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इस अपडेट का बिल्ड नंबर 22E5216h है। iOS 18.4 वर्जन के सबसे खास फीचर की बात करें तो यह कंपनी के iPhone 15 Pro मॉडल को मिलने वाला Visual Intelligence होगा।
दरअसल, कंपनी ने पहले इस फीचर को iPhone 16 सीरीज के लिए ही रिलीज किया था लेकिन अब iPhone 15 Pro और iPhone15 Pro Max के यूजर्स के लिए भी iOS 18.4 वर्जन उपलब्ध होगा। इस वर्जन के विजुअल इंटेलीजेंस फीचर को यूजर्स Camera Control बटन से एक्सेस कर सकते हैं। Apple कंपनी का दावा है कि iOS 18.4 वर्जन से कैमरा की क्वॉलिटी कई गुना बढ़ जाएगी।
कंट्रोल सेंटर के लिए अपडेट हुआ रिलीज
Apple ने कंपनी कंट्रोल सेंटर के लिए Update रिलीज कर दिया है। यह अपडेट Siri और Apple Intelligence फीचर के लिए जारी किया गया है। iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज में iOS 18.4 वर्जन अपडेट के बाद टॉक टू सिरी और विजुअल इंटेलीजेंस के लिए टॉगल मिलने लगेगा।
इसके साथ टाइप टू सिरी टॉगल को भी बरकरार रखा गया है। इससे यूजर्स एप्पल विजन प्रो एप भी मिलेगा। जिसके जरिए Users पहले की तुलना में ज्यादा कंटेंट एक्सप्लोर कर सकेंगे। यही नही डिवाइस को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए टिप्स भी बताए जाएंगे।
नए Emojis का कर पाएंगे इस्तेमाल
iOS 18.4 के दूसरे beta वर्जन में कंपनी ने नए Emojis को शामिल किया है। इसमें रूट वेजिटेबल, फिंगरप्रिंट, लीफलेस ट्री, स्पलेटर, हार्प, शोवेल, फेस जैसे इमोजी शामिल किए गए हैं। शार्क फ्लैग और सीरिया के फ्लैग को भी iOS 18.4 वर्जन में अपडेट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Apple Air Launch: एप्पल सीईओ टिम कुक ने लीक्स पर लगाया ब्रेक, इस हफ्ते लॉन्च करने की तैयारी