वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर अब यूजर्स को Ads परेशान नहीं करेंगे। YouTube New Policy के तहत बड़ा बदलाव करने रहा है, जिससे YouTube पर Videos देखने का मजा अब और अधिक बढ़ने वाला है। नई पॉलिसी से सिर्फ यूजर्स ही नहीं, बल्कि YouTube Creators की भी बल्ले-बल्ले होने वाली है।

YouTube New Policy: डायलॉग या सीन के बीच में नहीं दिखेंगे Ads

YouTube New Policy में बड़े बदलाव के तहत ऐड्स दिखाने की टाइमिंग शामिल है। जल्द ही YouTube Videos में डायलॉग या सीन के बीच में Ads दिखाई नहीं देंगे। इससे YouTube पर फ्री वीडियोज का लुत्फ उठाने वाले यूजर्स का एक्सपीरियंस कई गुना बढ़ जाएगा क्योंकि बीच-बीच में Ads आने से वह काफी डिस्टर्ब होते थे।

नेचुरल ब्रेकप्वाइंट पर ही नजर आएंगे Ads

YouTube New Policy में अब 12 मई से नेचुरल ब्रेकप्वाइंट्स पर ही Ads नजर आएंगे। इसे आपको सरल तरीके से समझाते हैं। अभी आप जब YouTube पर कोई वीडियो प्ले करते हैं तो कहीं भी Ads आने लगते हैं और आप डिस्टर्ब हो जाते हैं लेकिन कंपनी अब इसे पूरी तरह बदलने जा रही है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर अब किसी सीन या डायलॉग के बीच में Ads नहीं नजर आएगा। वीडियो में दिखाए जाने वाले Ads को किसी सीन के ट्रांजिशन या पॉज पर प्लेस कर दिया जाएगा।

इन वीडियोज पर आएगा नया Feature

YouTube New Policy के तहत नया फीचर मई महीने से पुराने Videos पर शुरू किया जाएगा। पुराने वीडियोज पर जो मिड-रोल ऐड्स चलते थे, कंपनी उसे Adjust करेगी। अगर Creators एड्स की प्लेसमेंट पर अपना कंट्रोल चाहते हैं तो वह YouTube Studio में जाकर सेटिंग कर सकते हैं। हालांकि, 12 मई से पहले ही उन्हें इसे ऑप्ट-आउट करना होगा।

Creators की कई गुना आमदनी बढ़ाएगी YouTube New Policy

YouTube नए फीचर में जो बदलाव करने जा रहा है, वह Creators के लिए भी मददगार बनेगा। कंपनी मिड-रोल एड के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरीकों को Mix करने की प्लानिंग कर रही है। इससे अगर Creators नए तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें मैनुअल प्लेसमेंट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

YouTube New Policy के तहत क्रिएटर्स की कमाई में करीब 5 गुना की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इसके अलावा क्रिएटर्स को नए नया Tool भी मिलेगा, जिससे वह ऐड्स प्लेसमेंट से Viewing Experience कैसा चल रहा है, यह भी पता कर पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Vodafone idea (Vi) ने भी शुरू कर दिया 5G का ट्रायल, इस शहर में शुरू हुई Service