Jio और Airtel के बाद अब भारत की प्रमुख Telecom Company Vodafone idea (Vi) ने भी 5G का Trail शुरू कर दिया है। मुंबई शहर में कंपनी ने इसका Trail स्टार्ट कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसके ग्राहक 5G इंटरनेट का मजा उठा पाएंगे|

Vodafone idea के चुनिंदा Users को मिल रहा अनलिमिटेड Data

Jio और Airtel यूजर्स को 5G सर्विस काफी समय से मिल रही है लेकिन इसमें बीएसएनएल और वोडाफोन-आईडिया पिछड़ी हुई थी लेकिन अब Vi ने 5G का Trail शुरू करके ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है| मुंबई में Trail के दौरान कंपनी चुनिंदा यूजर्स को 5G का अनलिमिटेड Data प्रोवाइड करा रही है। Company की ओर से शुरू किये गए 5G ट्रायल से जुड़े Messages कुछ यूजर्स ने Social Media पर साझा किये।

Q3 FY25 रिपोर्ट में हुआ था इसका उल्लेख

Vi की Q3 Financial Year 2025 में रिपोर्ट जारी की थी कि कंपनी मार्च 2025 में 5G Service शुरू कर सकती है। अब Report के मुताबिक मार्च शुरू होने के पहले ही इसका trail शुरू कर दिया गया है। आगे की योजना में भारत के प्रमुख शहरों दिल्ली, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और पटना में Vi अपने 5G सर्विस को रोलआउट कर सकती है।

जिसके बाद यहां के वोडाफोन-आइडिया यूज करने वाले ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी। मुंबई के कई Vi यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपने फोन पर 5G नेटवर्क के लोगो, 5G का एक्टीवेशन एसएमएस (SMS) और पुष्टि संबंधी नोटिफिकेशन की तस्वीरें साझा कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी है। तस्वीरें जारी होने के बाद लोगों की इस सर्विस को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

ग्राहकों का Feedback लेना चाहती है Vodafone idea

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो Social Media पर एक एक्स यूजर के सवाल का जवाब देते हुए Vi कस्टमर केयर ने कहा कि मुंबई में Vi के 5G Service का ट्रायल फेज शुरू किया गया है।

कस्टमर केयर ने बताया कि Trail Phase में अभी कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस सेवा को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे उनके Feedback के आधार पर कंपनी इस सेवा में और भी अधिक सुधार कर सके। हालांकि, कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसके आधिकारिक लॉन्च की घोषणा भी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-इंतजार खत्म, आज से खरीद सकेंगे Apple का सबसे सस्ता स्मार्टफोन iPhone 16e