अगर आप भी पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube पर वीडियो या शॉर्ट क्रिएट करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। यूट्यूब ने Live Streaming Policy में बड़े बदलाव किए हैं और यह रूल आने वाले 22 जुलाई से लागू होने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं YouTube Live Streaming New Policy इसको लेकर क्या अहम बदलाव किए गए हैं।

उम्र सीमा हुई निर्धारित

YouTube Live Streaming New Policy के तहत अब कोई भी क्रिएटर तभी अपने चैनल से लाइवस्ट्रीम कर सकेगा, जब उसकी आयु कम से 16 साल हो। यूट्यूब द्वारा पहले यह सीमा केवल 13 साल ही निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसमें बदलवा कर दिया गया है।

अगर किसी यूट्यूबर की उमग 16 साल से नीचे है और उसके साथ कोई वयस्क लाइवस्ट्रीम के लिए तैयार है तो वह वयस्क चैनल का एडिटर, मैनेजर या फिर ओनर बन सकता है। इस तरह वह वयस्क व्यक्ति ही उस यूट्यूब चैनल से लाइवस्ट्रीम शुरू कर सकता है और ऑडियंस तक कंटेंट पहुंचा सकता है।

बढ़ने वाला है ये Trend

YouTube Live Streaming New Policy के बाद अब फैमिली लाइवस्ट्रीमिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ सकता है। अब अधिक से अधिक परिवार एक साथ मिलकर यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं। चूंकि अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे लाइवस्ट्रीम नहीं कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें अभिभावकों की मदद लेनी होगी। ऐसे में अभिभावकों को इस दौरान टेक्निकल कंट्रोल संभालना होगा। इससे अभिभावक अपने बच्चे की लाइवस्ट्रीम के दौरान निगरानी भी कर सकेंगे।

YouTube Live Streaming New Policy : जानिए क्या होंगे इसके फायदे

YouTube Live Streaming New Policy के फायदों की बात करें तो परिवार के सदस्यों के साथ लाइवस्ट्रीमिंग से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके अलावा अलावा एक साथ समय बिताने का नया डिजिटल तरीका भी हो सकता है। यह बच्चों को साइबरबुलिंग और अनजान लोगों से Live Chat के दौरान होने वाले नुकसान से भी उन्हें बचाएगा।

हालांकि, इसको लेकर चुनौतियां भी हैं। लाइवस्ट्री में हर बात तुरंत सामने होती है, ऐसे में प्राइवेसी का भी खतरा है। अभिभावक और बच्चे के बीच यह स्पष्ट समझ हो कि किन बातों को पब्लिक किया जा सकता है और किन बातों को पर्सनल रखना है।

यह भी पढ़ेंः-इतने दिनों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत