किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही PM Kisan Samman Nidhi Yojna की 20वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से 2,000 रूपए की अगली किस्त जुलाई महीने में ही जारी की जा सकती है।

ऐसे में इसकी जानकारी के लिए Mobile Number का अपडेट होना बेहद जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नही है तो आपको जरूरी सूचनाएं नहीं मिल पाएंगी और आप इस योजना से वंचित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल नंबर को कैसे अपडेट करा सकते हैं और यह क्यों जरूरी है।

इसलिए जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेशन

PM Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत लाभार्थी किसान के खाते में किस्तों के क्रेडिट होने से संबंधित मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए ही मिलता है। इसके अलावा अगर ओटीपी बेस्ड वेरीफिकेशन होता है तो इसके लिए भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।

इसके अलावा अगर आप स्टेटस को अपडेट कराना चाहते हैं, शिकायत के हल होने की जानकारी चाहते हैं या फिर वेरीफिकेशन होने के लिए मोबाइल नंबर बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या फिर Active नहीं है तो आपका इसे अपडेट कराना बेहद जरूरी है।

ऐसे कराएं अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi Yojna से संबंधित अपडेट लेने के लिए मोबाइल नंबर का अपडेट होना जरूरी है। अगर आप नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट .... पर जाना होगा। इसके होम पेज को स्क्रॉल करके अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर आधार नंबर को एंटर कर दें। इसके बाद कैप्चा कोड को फिल करके सर्च पर टैप कर दें। इसके बाद प्रोफाइल मिल जाने के बाद नए मोबाइल नंबर को एंटर कर दें और सब्मिट पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप OTP के जरिए वेरिफाई करें। कंफर्म करने के लिए आपके लिए नए नंबर पर भी ओटीपी भेजा जा सकता है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojna अपडेट

अगर आप PM Kisan Samman Nidhi Yojna से संबंधित अपडेट पाने के लिए मोबाइल नंबर को ऑफलाइन अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या लोकल एग्रीकल्चरल ऑफिस में जाना होगा।

यह भी पढ़ेंः-इतने दिनों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।