WhatsApp Account Security : आज का दौर डिजिटल का है, और WhatsApp हर घर की जरूरत बन चुका है। पहले जहां लोग इसे सिर्फ चैटिंग और मीडिया फाइल्स भेजने के लिए इस्तेमाल करते थे, अब यही ऐप हमारे निजी से लेकर दफ्तर के राज तक संभालता है। ऐसे में इसका सुरक्षित रहना जितना जरूरी है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होता जा रहा है।
साइबर ठग अब खाली जेब नहीं देखते, वो अब डिजिटल जेब को निशाना बना रहे हैं। WhatsApp अकाउंट भी अब उनके निशाने पर रहता है। कई बार हम अंदाजा भी नहीं लगा पाते कि कोई हमारी चैट्स पढ़ रहा है या हमारे नाम से किसी और को मैसेज भेज रहा है। हां, ये डरावना है, लेकिन सच्चाई भी है।
WhatsApp Account Security : टू-स्टेप वेरिफिकेशन, सुरक्षा का पहला दरवाज़ा
आज के डिजिटल दौर में, अपने WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा को हल्के में लेना, मानो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। इसीलिए, सबसे पहली और सबसे ज़रूरी चीज़ है "टू-स्टेप वेरिफिकेशन" ऑन करना।
सोचिए, ये आपके WhatsApp की सुरक्षा में वो पहला मज़बूत दरवाज़ा है जिसे बिना सही चाबी (पिन) के कोई खोल ही नहीं सकता। इसे एक्टिवेट करना भी कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बस आपको अपने फोन में सेटिंग्स > अकाउंट > टू-स्टेप वेरिफिकेशन में जाना है और एक छह अंकों का पिन सेट कर लेना है।
अब आप कहेंगे, "अरे यार, ये पिन हर बार मांगेगा क्या?" नहीं साहब, ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये पिन आपसे रोज़-रोज़ नहीं पूछा जाएगा, लेकिन जब भी कोई अंजान व्यक्ति या कोई और डिवाइस आपके WhatsApp अकाउंट को रजिस्टर करने की कोशिश करेगा, तब यही पिन आपके अकाउंट को हैक होने से बचाएगा और आपकी सारी चैट्स और डेटा सुरक्षित रहेगा। एक बार की मेहनत, और ज़िन्दगी भर की छुट्टी!
WhatsApp Account Security : लिंक्ड डिवाइस से खतरा, कैसे साइबर अपराधी बिना बताए एक्सेस पा लेते हैं
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये हैकर्स कैसे आपके WhatsApp तक पहुंचते हैं? इसका जवाब है – Linked Devices का दुरुपयोग। WhatsApp का ये फीचर वैसे तो आपकी सुविधा के लिए है – आप लैपटॉप या टैबलेट से भी चैट कर सकें, लेकिन यही सुविधा अगर किसी गलत हाथ में चली जाए, तो आपकी चैट्स और मीडिया तक किसी और की पहुंच बन जाती है।
कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जब यूजर को पता ही नहीं चला कि किसी ने उनके WhatsApp को अपने कंप्यूटर से लिंक कर रखा है। न मैसेज का अलर्ट आया, न कोई नोटिफिकेशन। जैसे किसी ने चुपचाप घर की चाभी बनवा ली हो और आकर बैठ गया हो ड्राइंग रूम में।
इसलिए समय-समय पर Settings > Linked Devices में जाकर देख लें कि कहीं कोई अंजान डिवाइस तो लिस्ट में नहीं है। अगर है, तो बिना देरी के उसे रिमूव कर दें।
WhatsApp Account Security : ईमेल जोड़ें और पासवर्ड रखें मजबूत – सुरक्षा की दूसरी दीवार
कहावत है – “जहां सावधानी, वहां जीत।” सिर्फ पिन सेट करना ही काफी नहीं, आपको ईमेल भी लिंक करना चाहिए। इससे अगर कभी कोई आपके अकाउंट में छेड़छाड़ करता है, तो तुरंत ईमेल अलर्ट मिल जाएगा और आप अपने अकाउंट की सुरक्षा कर पाएंगे।
WhatsApp की Settings में जाकर Account > Two-Step Verification > Add Email Address पर जाएं और अपना ईमेल डालें। इसके बाद वेरिफिकेशन करें और अब आपका अकाउंट हो गया और भी मजबूत।
यहां एक बात और ध्यान देने वाली है – कोई भी पिन या पासवर्ड दोस्तों या परिजनों के साथ भी शेयर न करें। कई बार गलती अपनों से ही हो जाती है। एक छोटा सा लापरवाही भरा कदम कई बार बड़ा नुकसान कर देता है।
WhatsApp Account Security : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी – छोटी-छोटी गलतियों से बचें
कुछ लोग सोचते हैं कि "हमें कौन हैक करेगा?" लेकिन असलियत ये है कि ठग सबसे पहले लापरवाह लोगों को ही निशाना बनाते हैं। अगर आप पब्लिक वाई-फाई पर WhatsApp चला रहे हैं या किसी अनजान लिंक पर क्लिक कर देते हैं, तो खतरा खुद दरवाजा खटखटाने लगता है।
जैसे किसी ठेले वाले से पूछ लिया जाए – “भइया, जूस में पानी मिलाया है क्या?” – तो जवाब मिलेगा, “जरा सा ही, स्वाद के लिए!” वैसे ही साइबर अपराधी भी आपके सिस्टम में "जरा सा" सेंध लगाते हैं और सारा डाटा उड़ा ले जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी