भारत के स्टार क्रिकेटर Virat Kohli ने टी20 के बाद टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है और अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। Virat Kohli सिर्फ क्रिकेट के ही शौकीन नहीं थे, बल्कि उनके पास लग्जरी कारों का भी बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है। वह स्पोर्ट के साथ लग्जरी कारों के दीवाने हैं और उनके गैराज में बेहतरीन कारें मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली के पास कौन-कौन सी कारें मौजूद हैं और उनकी कीमत कितनी है।

इन कारों में Virat Kohli आए हैं नजर

Virat Kohli अक्सर अपनी लग्जरी कारों से सफर करते हुए नजर आए हैं। वह अक्सर दिल्ली और मुंबई की सड़कों पर अपनी लग्जरी कारों के साथ ड्राइव करते हुए नजर आते हैं। अक्सर देखा गया है कि जब विराट दिल्ली में होते हैं तो वह अरूण जेटली स्टेडियम जाने के लिए अपनी ही कार का यूज करते हैं।

इन कारों का है कलेक्शन

लंबे समय तक लग्जरी कार Audi India के ब्रांड एंबेसडर रहे विराट कोहली के पास ऑडी आर8 एलएमएक्स और ऑडी आर8 वी10 प्लस मौजूद है। इनकी कीमत की बात करें तो यह 3 करोड़ रूपए एक्स-शोरूम से भी अधिक आती हैं। इसके अलावा विराट के पास ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू8, आरएस5, क्यू7 और एस5 जैसे अन्य मॉडल्स भी मौजूद हैं। इनकी भी कीमत 1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ रूपए के बीच है। इसके अलावा बेंटले फ्लाइंग स्पर भी Virat Kohli के गैराज में है और इसकी कीमत 3 करोड़ रूपए से भी अधिक होती है।

सबसे महंगी कार भी है मौजूद

Virat के पास सबसे महंगी कारों में से एक लैम्बोर्गिनी एवेंटाडार एस भी शामिल है, जो कि करीब 5 करोड़ से भी अधिक कीमत में आती है। इसके अलावा उनके कलेक्शन में एस्टर मार्टिन डीबी11 भी है, जो कि 4 करोड़ से भी अधिक कीमत में आती है। परफॉर्मेंस ड्रिवन स्पोर्ट्स कार के रूप में फेमस पोर्शे 911 टर्बो एस भी विराट के गैराज में मौजूद है, जो कि 3.4 करोड़ रूपए के आस-पास आती है।

रफ्तार के भी दीवाने हैं विराट

Virat रफ्तार के भी दीवाने हैं। उनके गैराज में फेरारी 488 जीटीबी भी खड़ी है, जो कि 4 करोड़ रूपए से भी अधिक कीमत में आती है। इसके आवा बीएमडब्ल्यू एम5, रेंज रोवर वोग्यू, टोयोटा फॉर्च्यूनर भी शामिल है।

यह भी पढ़ेंः-Electric Cars Under 10 Lakh : रेंज से लेकर सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं दमदार