चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँचती जा रही है। भारत अब अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच न्यूज़ीलैंड के साथ थोड़ी देर बाद ही खेलने वाला है। भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमें सेमीफइनल में पहले ही पहुँच चुकी है और दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीत कर ग्रुप-ए की टॉप टीम बनने की होड में है।
लेकिन यह मुकाबला एक और वजह से भी खास है क्यूंकि इस मैच को अगर विराट कोहली (Virat Kohli) खेलने उतरते है तो कोहली अपने एकदिवसीय मैचों का तिहरा शतक लगा देंगे। इस मुकाबले को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए दुबई पहुँच गयी है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि इस मुकाबले में विराट के बड़े भाई विकास कोहली भी दुबई में इस मैच को देखने के लिए शामिल हो सकते है।

BCCI ने बनाए है सख्त नियम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) को हारने के बाद बीसीसीआई ने कुछ सख्त नियम बनाये थे। इन नियमों के अनुसार टीम के विदेशी दौरे पर किसी भी खिलाडी का परिवार एक तय समय के लिए ही रह पायेगा। उदाहरण के तौर पर यदि कोई विदेशी दौरा 45 दिन का होता है तो खिलाडी के साथ उसका परिवार केवल 14 दिन ही रह सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी की समय-सीमा केवल 3 सप्ताह ही है, इस वजह से कोई भी खिलाडी अपने परिवार के साथ नहीं मिल पा रहा है।
नया इतिहास रचेंगे Virat Kohli
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के मैदान में उतरते ही विराट एक नया इतिहास रचने जा रहे है। दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 300वाँ एकदिवसीय मैच खेलने मैदान में उतरेंगे। ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के 7वें और दुनिया के 22वें क्रिकेटर होंगे। कोहली ने अब तक 299 एकदिवसीय मैचों में 8.20 के शानदार औसत से 14,085 रन बनाये है।
यह भी पढ़े:- आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, CSK और RCB के बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला