Update For Farmers: इस वक्त देखा जाए तो किसान भाइयों के लिए सरकार द्वारा कई योजना चलाई जा रही है ताकि उनके ऊपर से आर्थिक बोझ को काम किया जाए जिसमें किसान सम्मन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर फ्री बिजली तक कई तरह के लाभ किसान भाइयों को दिए जा रहे हैं,

लेकिन किसानों (Update For Farmers) की एक गलती उन्हें सरकार की सभी योजनाओं से पूरी तरह अलग कर सकती है और उन्हें हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए आपको इस बारे में जरूर ध्यान देना पड़ेगा.

Update For Farmers: भूल कर भी ना करे ये गलती

अगर कोई भी किसान अपने खेतों में फसल के अवशेष को जलाते हैं तो यह उनकी बहुत बड़ी गलती होगी, क्योंकि इसके बाद उन्हें सभी सरकारी योजना से अलग कर दिया जाएगा. इसलिए किसी भी कीमत पर किसानों को अपने खेतों में बचे अवशेष नहीं जलाने हैं जिसमें प्रमुख रूप से पराली, भूसा, खूंटी या फिर पुआल शामिल है, जिसके अवशेष को किसी भी कीमत में आपको नहीं जलाना है.

अगर किसी भी किसान (Update For Farmers) को ऐसा करता हुआ देखा जाता है तो फिर उनके खिलाफ न केवल कार्रवाई होगी बल्कि उन्हें सरकारी योजना से भी अलग कर दिया जाएगा. साथ ही साथ उन पर तगड़ा जुर्माना भी होगा.

इस वजह से लागू हुआ ये नियम

हमारे देश में किसान भाइयों (Update For Farmers) की तरफ से लगातार फसल के अवशेष जलाने के कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है और मिट्टी का तापमान भी बढ़ते जा रहा है. ऐसे में जमीन के कार्बन और पोषक तत्व धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं.

इतना ही नहीं जब मिट्टी से नाइट्रोजन गायब हो जाएगा तो वह जमीन बंजर हो जाएगी जहां पर खेती करना बहुत मुश्किल है. यही वजह है की फसल की अवशिष्ट को लेकर सही तरह से प्रबंधन करने की बात की गई है ताकि खेत में जो मिट्टी है उसकी उर्वरता बनी रहेगी और हमारे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा.

Read Also: PMEGP Loan Yojana: बिजनेस करने के लिए सरकार दे रही है 10 लाख तक का लोन, साथ में मिलेगा 35% सब्सिडी