PMEGP Loan Yojana: आज के समय में हर किसी के लिए यह बहुत मुश्किल है कि उसे नौकरी मिले. यही वजह है कि सरकार ने अभी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP Loan Yojana) की शुरुआत की है जिसके तहत व्यवसाय करने के लिए आपको सरकार द्वारा लोन और सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है.
अगर आप भी बेरोजगार है और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार की यह योजना कल्याणकारी साबित हो सकती है.
PMEGP Loan Yojana: ये लोग कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के तहत दी जाने वाली ब्याज दर और सब्सिडी हर बैंक और लोन संस्थान में अलग-अलग हो सकती है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आवेदन करने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल, क्रेडिट योग्यता और भुगतान क्षमता कैसी है.
इस योजना (PMEGP Loan Yojana) का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए और शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होना चाहिए. हालांकि इसके लिए कोई आय सीमा तय नहीं है. सरकार इस योजना के माध्यम से सभी युवाओं को 10 लाख रुपए तक का लोन दे रही है. साथ में आपको 35% का सब्सिडी भी मिलने वाला है, जिसकी मदद से युवा अपना बिजनेस शुरू कर सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे.
इस तरह कर सकते है आवेदन
इस योजना (PMEGP Loan Yojana) का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, मार्कशीट, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है. आवेदन करने के लिए आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन का विकल्प चुनना होगा जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा.
उसके बाद अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी और प्रोजेक्ट की लागत सही-सही भरे जिसके बाद दास्तावेज से जुड़ी जानकारी दें. उसके बाद आप अपने फार्म को सबमिट कर दे. इस प्रक्रिया के बाद आपका जो आवेदन है वह संबंधित बैंक शाखा में भेजा जाएगा. इसके बाद इसकी जांच की जाएगी और फिर लोन की स्वीकृत राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.
Read Also: Bajaj Pulsar 125: मात्र 13000 में घर लाए बजाज पल्सर 125, खरीदने से पहले देखे EMI प्लान