अगर आप भी New Smartphone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह हफ्ता आपके लिए खास साबित होने वाला है। इस हफ्ते Realme, Alcatel, iQOO, OnePlus से लेकर Motorola मोटोरोला तक के धांसू स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं। अगर आप लो बजट से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो इस हफ्ते आपकी तलाश पूरी हो सकता है। आइए आपको बताते हैं Upcoming Smartphone in May के बारे में सारी डिटेल।

Upcoming Smartphone in May: iQOO Neo 10

IQOO Neo 10

आज ही iQOO Neo 10 फोन लॉन्च होने वाला है, जो कि मिड रेंज स्मार्टफोन वाला है। इसमें स्नैपड्रैगन 8एस जेन4 चिपसेट के साथ आईक्यूओओ क्यू1 चिप मिलने वाला है। इसमें 7,000mAH की जंबो बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलने वाली है। इसमें अमोल्ड डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है।

Realme GT 7 Series

Realme GT 7 Series

Upcoming Smartphone in May में रियलमी जीटी सीरीज का रियलमी जीटी7 और रियलमी जीटी 7टी कल यानी 27 मई को लॉन्च होने वाला है। जीटी7 में डाइमेंसिटी 9400 प्लस प्रोसेसर के साथ 7,000mAH की बैटरी और ओलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा जीटी 7टी में डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर के साथ 6.8 इंच का 1.5 के डिस्प्ले मिल सकता है।

Alcatel V3 Series

Alcatel V3 Series

Upcoming Smartphone in May में अल्काटेल कंपनी वी3 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इसमें वी3 अल्ट्रा, वी3 प्रो और वी3 क्लासिक शामिल होंगी। यह फोन भी कल यानी 27 मई को दस्तक देने वाला है। कहा जा रहा है कि वी3 अल्ट्रा में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा वी3 प्रो और वी3 क्लासिक में 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 5,200 एमएएच की बैटरी मिलने वाली है।

OnePlus Ace 5 Series

OnePlus S5 Series

यह फोन 28 मई को चाइनीज मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज में वनप्लस Ace 5 और एस 5 अल्ट्रा फोन लॉन्च होगा, जो कि 7,000 एमएएच की जंबो बैटरी के साथ 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ पेश हो सकता है।

Motorola Razr 60

Motorola Razr 60

यह फोन भी 28 मई को लॉन्च होगा, जो कि फोल्डेबल फोन होने वाला है। इसमें 6.96 इंच की मेन स्क्रीन और 3.63 इंच का कवर डिस्प्ले मिलने वाला है। 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी मिलने वाली है।

यह भी पढ़ेंः- Best 5G Phone Under 10K : Redmi, Poco और Samsung के बेहतरीन विकल्प