Skoda India की कारें अपने परफॉर्मेंस के साथ ही लग्जरी इंटीरियर व मॉडर्न फीचर्स के लिए ग्राहकों की पसंदीदा है। कंपनी की कई कारें बाजार में धूम मचा रही हैं। अब कंपनी ने एक और धांसू प्रीमियम सेडान Upcoming Skoda Superb को लाने का ऐलान किया है। यह कार भारतीय सड़कों पर कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में एंट्री लेने वाली है। इसका मतलब है कि यह पूरी तरह तैयार होकर विदेशों से Import की जाने वाली है।
डिजाइन होगी खास
रिपोर्ट्स की मानें तो बाजार में Upcoming Skoda Superb पहले से अधिक प्रीमियम और मॉडर्न डिजाइन के साथ ग्राहकों के सामने पेश होने वाली है। एक्स्टीरियर की बात करें यह काफी हद तक स्कोडा कोडियाक की तरह दिखने वाली है। इसमें आपको शॉर्प एलईडी हेडलैंप्स, टेललैंप्स, बड़ा ग्लॉसी ग्रिल, क्रोम एक्सेंट्स के साथ रिफाइंड एरोडायनामिक बॉडी डिजाइन शामिल होने वाली है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको पहले से अधिक लेगरूम और लग्जरी टच मिलने वाला है।
Upcoming Skoda Superb : फिर से आ सकता है Diesel Engine
कहा जा रहा है कि Upcoming Skoda Superb में कंपनी पहली बार कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर डीजल इंजन को फिर से भारत में लॉन्च कर सकती है। यह हैरान करने वाली बात इसलिए है क्योंकि कंपनी ने कुछ साल पहले खुद ही डीजल इंजन को बंद कर दिया था। हालांकि, डीजल इंजन के साथ इसमें 2.0 लीटर TSI Turbo Petrol Engine मिलने वाला है।
सेफ्टी के मामले में होगी दमदार
Upcoming Skoda Superb सेफ्टी के मामले में काफी दमदार होने वाली है। इसमें एडास के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सीट्स, सनरूफ, मल्टी जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, डिजिटल कॉकपिट, एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले व बड़ा टचस्क्रीन दिया जा सकता है। कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 45 से 50 लाख के बीच हो सकती है, जो टोयोटा कैमरी से ज्यादा होने वाली है।
लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है कि भारत में कंपनी अपनी इस धांसू सेडान कार को इस साल के अंत या अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी की फ्लैगशिप प्रीमिय सेडान के रूप में बाजार में एक अलग जगह बनाएगी।
यह भी पढ़ें-MG की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार हो गई लाखों रूपए सस्ती, अभी ले आएं घर
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।