MG Motors भारत में काफी धमाल कर रही है और उसने 6 साल पूरा होने के बाद अपने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा दिया है। अगर आप कंपनी के MG ZS EV को खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट के दामों में कटौती कर दी है। कंपनी इस पर ग्राहकों को लाखों रूपए का छूट ऑफर कर रही है। आइए आपको बताते हैं कि MG ZS EV पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसकी खासियतें क्या-क्या हैं।
MG ZS EV: कीमत
MG ZS EV का 2025 मॉडल 4.44 लाख रूपए सस्ता हो गया है। इतने बंपर डिस्काउंट के बाद अब इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 16.75 लाख रूपए से शुरू हो रही है। अगर आप इसके टॉप एंड वेरिएंट को खरीदते हैं तो यह आपको 20.50 लाख रूपए एक्स-शोरूम में मिल जाएगा ।
अपने कंपटीटर्स को देगी कड़ी टक्कर
MG ZS EV की कीमतों में जबरदस्त कटौती ने अपने कंपटीटर्स की मुश्किलें बढ़ा दी है। यह अब टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी, महिंद्रा बीई 6 और कंपनी की MG Windsor EV को भी कीमत के मामले में पीछे छोड़ रही है। ऐसे में आपके पास इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदने का बेहद शानदार मौका है।
रेंज की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 461 किलोमीटर तक की शानदार Range देने में सक्षम है। इसमें 50.3 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है, जो कि 174 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी वजह से ग्राहकों को तेजी के साथ स्मूद ड्राइविंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है।
विंडसोर ईवी ने दी थी मात
MG ZS EV कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च की गई कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार थी। पिछले 6 महीनों के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो्रक कार थी। पिछले 6 महीनों के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो इसकी हर महीने 600 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा है।
हालांकि, कंपनी की एमजी विंडसोर ईवी ने अन्य कंपनियों की कारों के साथ ही एमजी जेडएस ईवी को भी बिक्री के मामले में पटखनी दे दी है। इसकी बिक्री की वजह से एमजी जेडएस की मांग में गिरावट आई है। विंडसोर ईवी की सेल की बात करें तो हर महीने इसकी 3,450 Units सेल हो रही हैं।
यह भी पढ़ेंः-Meta AI Smart Video Editing Feature: Meta AI से चुटकियों में होगी वीडियो एडिटिंग, जानिए नए फीचर की खास बातें
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।