अगर आप इस महीने नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। इस महीने भारतीय बाजार में कई धमाकेदार Cars लॉन्च होने वाली हैं। टाटा, एमजी, किया और वोक्सवैगन जैसी कंपनियां नई गाड़ियों को बाजार में उतारने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Upcoming Cars in May 2025 के बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं।
Upcoming Cars in May 2025 : Kia Clavis

किया अपनी पॉपुलर MPV Car किया कैरेंस के नए वर्जन को Clavis नाम से बाजार में उतारने वाली है। Upcoming Cars in May 2025 में इस नई गाड़ी का डिजाइन 08 मई 2025 को सामने आने वाला है और इसकी प्राइस 02 जून 2025 को सामने आएगी। किया इंडिया की ये कार फैमिली और फीचर लविंग ग्राहकों के लिए काफी शानदार रहने वाली है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसे तीन इंजन ऑप्शन- पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश करने वाली है।
Tata Altroz Facelift

भारतीय ग्राहकों के लिए भरोसे का दूसरा नाम बन चुकी टाटा मोटर्स Upcoming Cars in May 2025 में टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी में है। इस धमाकेदार कार को 21 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। नई कार में ग्राहकों को एक्सटीरियर डिजाइन, डायमंड कट, अलॉय व्हील्स के साथ मॉडर्न फीचर्स से लेस इंटीरियर मिलने वाला है। सबसे खास बात है कि टाटा अल्ट्रोज इकलौती हैचबैक कार है, जो कि डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है।
Volkswagen Golf GTI

Upcoming Cars in May 2025 में Volkswagen कंपनी अपनी नई Golf GTI को इस महीने लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने लॉन्चिंग डेट कंफर्म नहीं की है लेकिन कहा जा रहा है कि इस महीने के मिड में या फिर लास्ट में यह धांसू कार एंट्री मार सकती है। स्पोर्टी हैंडलिंग, दमदार परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम डिजाइन की चाहत रखने वाले लोगों के लिए Volkswagen की ये कार सबसे बेतहर साबित होने वाली है।
MG Windsor EV Long Range

MG Windsor EV भारतीय ग्राहकों को अपना दीवाना बना चुकी है और अब इसका लॉन्ग रेंज वर्जन आने वाला है। Upcoming Cars in May 2025 में कंपनी नए वेरिएंट में 50.6kWh की बैटरी पैक देने वाली है, जो कि सिंगल चार्जिंग में 460 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर कर सकती है। ऐसे में अब लोगों को लंबी दूरी तय करने के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ेंः-देश की सबसे सस्ती कार पर Maruti Suzuki कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, कार में मिलते है कमाल के फीचर्स