हाल ही में लॉन्च हुई Ultraviolette Tesseract Electric Scooter ने इंडियन मार्केट में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने 48 घंटे से भी कम समय से Scooter की 20,000 से ज्यादा Units को बेचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। pre-booking के मामले में यह किसी भी Electric Scooter के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है, जबकि ग्राहकों की इस स्कूटर की डिलीवरी साल 2026 में होगी।

Ultraviolette Tesseract Electric Scooter को 999 रूपए में करा सकते हैं Book

Scooter की प्री-बुकिंग करने के लिए आपको केवल 999 रूपए की जरूरत होगी। इस टोकन अमाउंट को देकर ही आप Scooter की बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि, इस स्कूटर की Delivery आपको साल 2026 में होगी। अगर आप भी इसे Book करना चाहते हैं तो आपको हम इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप भी इस Electric Scooter को अपने हिसाब से जज करके खरीद सकते हैं।

Ultraviolette Tesseract Electric Scooter फीचर्स

Scooter के डिजाइन और फीचर्स पर नजर डालें तो यह एक मैक्सी स्कूटर है। इसमें आपको एक बड़ा Front Apron और एक बड़ी Seat कंपनी दे रही है। डिजाइन को देखें तो इस Electric Scooter की डिजाइन काफी शार्प और एंगुलर है, जिससे यह बेहद आकर्षक नजर आती है।

इसमें Split Headlight डिजाइन भी आपको मिलने वाली है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन TFT Disolay, मल्टी कलर एलईडी इंडिकेटर, रिमोट लॉकडाउन, फॉल और टोइंग अलर्ट, सिस्टम एडवांस कनेक्टिविटी जैसे तमाम सारे Features ऐड किए गए हैं।

261 किलोमीटर की Rage का दावा

Scooter को लेकर कंपनी दावा कर रही है कि यह Single Charging में 261 किलोमीटर का रेंज देने वाली है। इसमें 6 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की Speed पकड़ सकता है। इसमें आप Fast Charging से इसे 1 घंटे से भी कम समय में 0-80 प्रतिशत आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

प्राइस

Ultraviolette Tesseract Electric Scooter के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 1.45 लाख रूपए Ex-showroom है। हालांकि, इसे पहले खरीदने वाले 10 हजार ग्राहकों को Ultraviolette Tesseract Electric Scooter सिर्फ 1.20 लाख रूपए के Ex-showroom प्राइस पर ही मिलेगा। ऐसे में देर न करें और फटाफट इसकी बुकिंग करा लें।

यह भी पढ़ेंः-ग्राहकों की पसंदीदा बनी 7 सीटर Kia Carens, 36 महीनों में कंपनी ने बेच डालीं 2 लाख Units