Kia की किफायती 7 सीटर कार Kia Carens मार्केट में ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। इस कार ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। अपनी launching के 36 महीनों के भीतर ही कंपनी ने इस कार की 2 लाख यूनिट्स बेच डाली हैं। कंपनी इस Family Car को भारत के अलावा दुनिया भर के 70 से ज्यादा देशों में निर्यात करती है। कंफर्ट, स्पेस, टेक्नोलॉजी और स्टाइल की वजह से यह पूरी दुनिया में Popular है और लोग इसकी जमकर खरीद कर रहे हैं।
ग्राहकों को लुभा रहीं Kia Carens की ये खूबियां
Kia की 7 सीटर गाड़ी Kia Carens को काफी कम समय से बड़ी सफलता मिली है। जो लोग अपनी Family के लिए आरामदायक और फीचर्स से भरपूर गाड़ी चाहते हैं, उनके लिए Carens काफी बेहतर ऑप्शन बनकर उभरी है। इसमें काफी Space मिलता है और दिखने में भी यह काफी Stylish है। सबसे खास बात यह है कि Kia कंपनी ने किया कैरेंस के टॉप मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री की है। Top Model की टोटल सेल 24% है।
Kia Carens का पेट्रोल वर्जन सबसे ज्यादा पॉपुलर
इस कार का पेट्रोल वर्जन ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। 58 फीसदी लोगों ने इसके Petrol वर्जन को चुना है, जबकि 42 फीसदी लोग ही Diesel वर्जन को पसंद कर रहे है। iMT और Automatic गियर वाले मॉडल्स भी काफी पॉपुलर हैं। 32 प्रतिशत ग्राहक इन ट्रांसमिशन को चुन रहे हैं क्योंकि इससे ड्राइविंग काफी आसान बन जाती है। iMT गियर ग्राहकों को क्लच के बिना गियर बदलने की सुविधा देता है।
भारत के साथ ही विदेशियों की बनी पसंदीदा
ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। Kia कंपनी ने दुनिया भर के 70 देशों में 24,064 गाड़ियां Export की हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि यह 7 सीटर फैमिली कार सिर्फ भारतीयों की हीं नहीं, बल्कि विदेशियों की भी पसंदीदा बनी हुई है।
Kia India में सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदप सिंह बराड़ ने 7 सीटर कार की सक्सेस पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों के हिसाब से कार को डिजाइन किया गया था, जो लोगों को पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ेंः-Tesla Showroom In India: भारत में कन्फर्म हुई एंट्री, देखें पूरी डिटेल