अपनी दमदार गाड़ियों और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली TVS मोटर ने अपने इलेक्टर iQube के Update वर्जन को मार्केट में उतारा है। इतना ही नहीं TVS iQube के सभी वेरिएंट में हल्के बदलाव किए गए हैं।
इन बदलावों में Battery से लेकर Features तक काफी कुछ शामिल है। इसके सभी वेरिएंट में यह Update दिया गया है। इन Update के साथ ही इनके price में भी बढ़ोतरी की बजाय कमी की गई है। आइए जानते हैं इसमें क्या बदलाव हुए हैं और इसके Price में कितनी कमी आई है।
क्या है नया?
TVS iQube S और ST दोनों ही वेरिएंट में नए बेज पैनल, डुअल-टोन ब्राउन और बेज सीट और पिलियन बैकरेस्ट दिए गए हैं। Features के मामले में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वर्जन में पिछले मॉडल जैसे ही Upgrad किए गए हैं।
1. TVS iQube
यह इसका बेस वेरिएंट है। इसके 2.2kWh Battery पैक की Price 94,434 रुपये है, जो पिछले Price से 2,865 रुपये सस्ती है। इसके बड़े Battery पैक वेरिएंट की बात करें तो इसमें अब 3.5kWh की Battery दी गई है, जो पहले 3.4kWh की Battery थी। इस Battery पैक वाले मॉडल की Price 1,08,993 रुपये हो गई है, जो पहले से 10,635 रुपये सस्ती है।
2. TVS iQube S
यह भी अब बड़े Battery पैक के साथ आता है। इसमें 3.5kWh Battery पैक है, जो पहले 3.4kWh था। यह सिंगल चार्ज में 145 किलोमीटर की रेंज देता है। Upgrad मिलने के बाद भी इसकी Price कम हो गई है। यह स्कूटर अब 1,17,642 रुपये का है, जो पहले से 11,778 रुपये सस्ता है।
3. TVS iQube ST
इसे भी बड़ी Battery के साथ Upgrad किया गया है। इसमें 3.5kWh Battery पैक है, जो पहले 3.4kWh Battery था। इस वेरिएंट की Price अब 1,27,935 रुपये है, जो पहले से 10,620 रुपये सस्ती है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में थोड़ी बड़ी 5.3kWh Battery है। Price में सबसे बड़ी गिरावट इसके टॉप मॉडल ST में देखने को मिली है। यह अब 1,58,834 रुपये एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है, जो पहले के मुकाबले 26,539 रुपये सस्ता है। यह सिंगल चार्ज पर 212km तक की रेंज देगी।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Grand Vitara vs Maruti Dzire: माइलेज के मामले में जानिए कौन है सरदार