आने वाले दिनों में छोटे शहरों के लोग भी हवाई जहाज से उड़ान भरते हुए नजर आएं और यह बस में चढ़ने जितना आसान हो, तो चौंकिएगा मत क्योंकि Aviation Startup LAT Aerospace ने इसको लेकर बड़ी तैयारी की है। इस स्टार्टअप का सपना देश के छोटे शहरों में भी लोगों को कम कीमत पर हवाई यात्रा उपलब्ध कराने की है।

जोमैटो के को-फाउंडर ने किया निवेश

Aviation Startup LAT Aerospace में जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी इन्वेस्टमेंट किया है और इसकी जानकारी खुद लैट एयरोस्पेस की को-फाउंडर सुरभि दास ने अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्टार्टअप अब तक 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 417 करोड़ रूपए का फंडिंग जुटा चुका है। इसमें जोमैटा के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 20 मिलियन डॉलर यानी 167 करोड़ रूपए का भारी-भरकम इन्वेस्टमेंट किया है।

सस्ता और आसान बनाना है मकसद

Aviation Startup LAT Aerospace का मकसद देश के छोटे शहरों और कस्बों में हवाई यात्रा को लोगों के लिए आसान और सस्ता बनाना है। सुरभि ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में कहा है कि जब हम जोमैटो के लिए पूरे भारत में उड़ान भर रहे थे तो हम बार-बार एक ही सवाल में अटक जाते थे कि भारत में रीजनल Air Travel इतना मुश्किल, महंगा और कम क्यों है।

रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्टार्टअप कंपनी 12 से 24 सीटों वाले शॉर्ट टेकऑफ एंड लैंडिंग एयरक्रॉफ्ट तैयार करेगी। यह छोटे-छोटे एयर स्टॉप्स से उड़ान भरने में पूरी तरह सक्षम होंगे। खास बात यह है कि यह पार्किंग लॉट जितने छोटे होंगे और लोगों के घरों के पास होंगे। इसमें न तो बैगेज बेल्ट होंगे और न ही सिक्योरिटी की लंबी लाइनें होंगी।

Aviation Startup LAT Aerospace: Range

Aviation Startup LAT Aerospace द्वारा जो एयर सर्विस शुरू की जाने वाली है, उसकी रेंज 1,500 किलोमीटर तक हो सकती है। यह भारत की भौगोलिक और जनसांख्यिकीय जरूरतों को ध्यान में रखकर ही तैयार किए जाएंगे। बता दें कि भारत में अभी 450 से ज्यादा एयरस्ट्रिप्स हैं लेकिन इसमें सिर्फ 150 Airstrip पर ही कमर्शियल उड़ानें चलती हैं। इस स्टार्टअप का मकसद टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की है।

यह भी पढ़ेंः-यूट्यूब ने Live Streaming Policy में किया ये बड़ा बदलाव, क्रिएटर्स जरूर पढ़ लें ये खबर