Toyota Kirloskar Motor की गाड़ियां भारतीय बाजार में धमाल मचा रही हैं और गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल्स को भारतीय खूब पसंद कर रहे हैं। Financial Year 2025-26 की शुरूआती महीने अप्रैल 2025 में कंपनी के सेल्स रिकॉर्ड में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है।

Toyota Kirloskar Motor ने अप्रैल 2025 में कुल 24,833 यूनिट गाड़ियां सेल की है। अगर पिछले साल इसी अवधि April 2024 की बात करें तो कंपनी सिर्फ 18,700 यूनिट ही बेच पाई थी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के सेल में 33 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आइए इसकी सेल्स रिपोर्ट पर डालते हैं एक नजर।

Toyota Kirloskar Motor की Toyota Innova Hycross ने मचाया धमाल

Toyota Kirloskar Motor की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ने तो मार्केट में तहलका ही मचा दिया है। अप्रैल 2025 में इस दमदार 7 सीटर हाइब्रिड कार को 7,699 नए ग्राहकों ने खरीदा है। पिछले साल अप्रैल 2024 में कंपनी ने इनोवा की 7,013 यूनिट बेची थीं, इस तरह सेल में सालाना आधार पर 8% की उछाल दर्ज की गई है। इसकी शुरूआती कीमत की बात करें तो यह बाजार में 11.34 लाख रूपए से शुरू होती है।

फीचर्स

यह हाइब्रिड कार तमाम सारे धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले के साथ 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सहित आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। यह 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का Mileage देने में सक्षम है।

Urban Cruiser Hyryder और Glanza को भी लिया हाथों-हाथ

ग्राहकों ने Toyota Kirloskar की अर्बन क्रूजर हायराइडर की भी जमकर खरीद की है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने इसकी 4,642 यूनिट्स बेची हैं। अप्रैल 2024 की बात करें तो इसकी 3,252 यूनिट बिकी थीं। इसी तरह सेल के मामले में तीसरे नंबर पर रहने वाली टोयोटा ग्लैंजा को 4,132 ग्राहकों ने खरीदा था। पिछले साल इसी अवधि में इसकी 4,380 यूनिट बिकी थीं।
इन गाड़ियों ने भी किया धमाल

Toyota Kirloskar Motor के अन्य कारों की बात करें तो अप्रैल 2025 में Toyota Fortuner की 2,904 यूनिट्स और Toyota Rumion की 2,462 यूनिट्स को बेचने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ेंः-इन धांसू कारों के शौकीन हैं Virat Kohli, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान