जिस तरह आप अपनी रोजमर्रा की चीजों की साफ सफाई करते हैं ताकि वो ठीक से काम करें उसी तरह आपको अपने Smartphone की भी समय-समय पर सफाई करनी चाहिए ताकी वो भी बिना हैंग किए चले या तेज काम करे। क्योंकि कई बार ऐसा होता हम Smartphone को रफली यूज करने लगते हैं।

जैसे हाथ में आते ही अपने पसंदीदा चीजों को देखने लगते हैं और थोड़ा बहुत Smartphone स्लो भी चल रहा होता है तो उस पर कुछ खास ध्यान नहीं देते लेकिन ये छोटी-छोटी सी चीजें कई बार फोन को खराब भी कर सकती हैं। आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ टिप्स बताने वाले हैं ताकि आपका फोन बिल्कुल स्मूथ चले।

धीमा Smartphone खराब कर सकता है आपका मूड

अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए पेमेंट करना है या दोस्तों के साथ झटपट सेल्फी लेनी है और उस समय ऐप नहीं खुलता है, तो आपका मूड खराब होना स्वाभाविक है। अगर आपके सुस्त Smartphone की वजह से काम में देरी होती है, तो आपको नुकसान भी होता है। फिर लगता है कि इस फोन को रखने का क्या मतलब है?

फोन में न रखें ये ऐप

फोन के धीमे होने के पीछे काफी हद तक यूजर की गलती होती है। कई बार ऑफर पाने के चक्कर में आप कई ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, फिर बाद में उन्हें अनइंस्टॉल करना भूल जाते हैं। ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और फोन में मेमोरी और स्पेस दोनों खाते रहते हैं। इन्हें Smartphone से हटाकर आप मेमोरी और रैम को थोड़ी राहत दे सकते हैं। अगर लोड कम होगा, तो आपके Smartphone के दूसरे ऐप्स आसानी से काम करने लगेंगे।

बैटरी खाने वाले ऐप्स को बंद करें

जैसा कि हमने बताया, कुछ ऐप्स हमेशा फोन के बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खाते हैं। आप फोन की बैटरी सेटिंग में जाकर इन ऐप्स को देख सकते हैं। इन ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी को रोककर आप अपने फोन को फास्ट बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब, एक्स जैसे कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं। इसकी सेटिंग आपको फोन की बैटरी सेटिंग के अंदर मिल जाएगी।

सीमित रखें फोटो और वीडियो

अगर आप स्टोरेज पर पड़ी अनावश्यक फोटो और वीडियो को अलविदा कह देंगे, तो इससे भी आपका डिवाइस फास्ट हो जाएगा। वॉट्सऐप चैट पर मिलने वाले फोटो और वीडियो से पूरी मेमोरी भर जाती है और कई बार हम डाउनलोड की गई मूवी देखने के बाद उसे डिलीट करना भूल जाते हैं। ये मेमोरी को स्लो कर देते हैं, इसलिए इन्हें हटाना ही बेहतर है।

जंक क्लीनर का करते रहें इस्तेमाल

अगर आप बिना ज्यादा सोचे-समझे सिर्फ एक क्लिक में समाधान चाहते हैं, तो 'क्लीनर' चलाना सबसे आसान उपाय है। आपको बस हफ्ते में दो से तीन बार क्लीनर चलाना होगा। यह फोन से पुरानी फाइलें और जंक हटाकर रैम को अपने आप साफ कर देता है। हम आपको अपने फोन में पहले से इंस्टॉल क्लीनर इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। ऐसा करने से फोन का डेटा भी सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-Netflix ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, इस मामले में तेजी से बढ़ रहे सब्सक्राइबर्स