Under 60000 Flagship Smartphones: Flagship Smartphones हर किसी को पसंद आते हैं लेकिन Under 60,000 Flagship Smartphone पसंद करने में लोग काफी परेशान होते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में मार्केट में मौजूद Best Under 60000 Flagship Smartphones के बारे में बताने जा रहे हैं।

मार्केट में Apple से लेकर Samsung, OnePlus और Realme आपको शानदार Smartphones देती हैं। ये Smartphone न सिर्फ आपको पावरफुल Hardware के साथ latest Software ऑफर करती हैं बल्कि Camera Quality और Performance के मामले में भी ये बेहद शानदार हैं। आइए जानते हैं इन Smartphones की पूरी डिटेल।

Under 60000 Flagship Smartphones: iPhone 16e

Apple का सबसे सस्ता iPhone 16e Under 60000 Flagship Smartphone में सबसे बेहतरीन है। यह A18 Chip के साथ आता है, जो इसकी Performance को काफ़ी दमदार बनाता है। इसमें Apple Intelligence दिया गया है। कीमत की बात करें तो तो यह 59,900 रूपए में उपलब्ध है। 2025 में Apple का यह सबसे सस्ता iPhone है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

Under 60000 Flagship Smartphones: OnePlus 12 Android

प्रीमियम डिज़ाइन और हाई एंड फीचर्स के लिए यूजर्स की पसंदीदा Oneplus 12 Android Under 60000 Flagship Smartphone में बेहतरीन साबित हो सकता है। इसमें Triple Rier Camera दिया गया है, जिससे आपको शानदार फोटोग्राफी का मजा मिलेगा। इसमें आपको 2K curved display मिलता है, जो इसकी डिज़ाइन को बेहद खूबसूरत बनाता है। मार्केट में यह Smartphone 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 59,999 रूपए में मिल रहा है।

Under 60000 Flagship Smartphones: Galaxy S24

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा Smartphone बेचने वाली कंपनी Samsung Under 60000 Flagship Smartphone में शानदार डील दे रही है। Galaxy S24 को आप Amazon से 54,394 रूपए में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 7 साल तक Android Updates मिलते रहेंगे। 6.2 इंच Full HD Display इसे शानदार Flagship Smartphone बनाता है। इसमें Exynos 2400 चिपसेट वेरिएंट में भारत में बिक रहा है।

Under 60000 Flagship Smartphones: Realme GT 7 Pro

Under 60000 Flagship Smartphone में Realme GT 7 Pro भी आपके लिए काफी शानदार विकल्प हो सकता है। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ उपलब्ध है, जिसमें आपको Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे हाई एंड फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1.5K का शानदार Curved Display दिया गया है, जो इसे काफी प्रीमियम Smartphone बनाता है। कीमत की बात करें तो यह Amazon पर 59,998 रूपए में लिस्टेड है।

यह भी पढ़ेंः-अब ChatGPT से वीडियो भी जनरेट कर पाएंगे यूजर्स, OpenAI करने जा रही है यह काम