गाड़ी खरीदने वाले लोग आज के समय में सबसे अधिक Safety को ही प्राथमिकता देते हैं। जब बात सेफ्टी की आती है तो टाटा मोटर्स का नाम सबसे पहले लोगों की जुबान पर आता है। इसकी अधिकतर गाड़ियों को 5-Star Safety Rating मिली हुई है और यह परफॉर्मेंस के साथ ही माइलेज में भी दमदार होती हैं। आज हम आपको Tata Nexon Vs Tata Punch Electric Car के बारे में बताने वाले हैं कि कौन सी गाड़ी Safety के मामले में सबसे बेस्ट है।
Tata Nexon EV

Tata Nexon Vs Tata Punch Electric Car में Tata Motors की दमदार Electric SUV Tata Nexon की बात करें तो इसे Bharat NCAP Crash Test में 5-Star Safety Rating मिली हुई है। हालांकि, यह Tata Punch EV से नंबर के मामले में पीछे ही रह गई है।
Tata Nexon EV को Adult Safety में 32 में से 29.86 नंबर मिले हैं वहीं Child Safety में 49 में से 44.95 अंक मिले हैं। इस तरह safety के मामले में यह Punch से पीछे है। कीमत पर नजर डालें तो यह 12.49 लाख रूपए के एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होता है और इसका टॉप वेरिएंट 17.19 लाख रूपए में आता है।
Tata Punch EV
Tata Nexon Vs Tata Punch Electric Car के बीच सेफ्टी रेटिंग को लेकर Tata Punch EV की बात करें तो इसे Bharat NCAP से 5-Star Safety Rating मिल चुकी है। Adult Safety में जहाँ इसे 32 में से 31.46 नंबर मिले हैं वहीं Child Safety में 49 में से 45 नंबर मिले हुए हैं। इस तरह यह Electric SUV काफी सेफ है।
Tata Nexon Vs Tata Punch : कीमत
अगर आप Tata Punch EV खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 9.99 लाख रूपए एक्स शोरूम प्राइस में मिल जाएगी। हालांकि अगर आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको 14.44 लाख रूपए एक्स शोरूम देने होंगे। Tata Nexon EV की कीमत पर नजर डालें तो यह 12.49 लाख रूपए के एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होता है और इसका टॉप वेरिएंट 17.19 लाख रूपए में आता है।
यह भी पढ़ेंः-लेना है Annual Fastag Pass, ऐसे कर सकते हैं एक्टिवेट