हालिया महीनों में शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव और हुंडई मोटर इंडिया के मेगा-आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग के चलते, आईपीओ लाने वाली कंपनियां अब अत्यधिक सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने भी अपने प्रस्तावित आईपीओ के वैल्यूएशन को घटाने का निर्णय लिया है।

स्विगी अब नवंबर 2024 में आने वाले अपने आईपीओ के लिए पहले से 10-16 प्रतिशत कम वैल्यूएशन पर विचार कर रही है, ताकि निवेशकों को इस आईपीओ से बेहतर रिटर्न मिल सके।

Swiggy के आईपीओ के लक्ष्य में बदलाव

स्विगी (Swiggy) ने शुरुआत में अपने आईपीओ के जरिए 15 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा था। लेकिन मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए अब कंपनी 12.5-13.5 बिलियन डॉलर के बीच वैल्यूएशन पर संतुष्ट दिख रही है।

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1.4 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है, जो कि 2024 में हुंडई मोटर इंडिया के बाद भारतीय बाजार में दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

स्विगी (Swiggy) की रणनीति है कि बाजार के बिगड़े सेंटीमेंट के बावजूद, यह आईपीओ निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हो और कंपनी का वैल्यूएशन रियलिस्टिक हो।

विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली का प्रभाव

अक्टूबर 2024 में विदेशी निवेशकों द्वारा 90,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के कारण भारतीय शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। इसी के साथ हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ भी बाजार में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया।

हुंडई के शेयर इश्यू प्राइस 1,960 रुपये था, लेकिन लिस्टिंग के दिन ही यह 7.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,820 रुपये के आसपास बंद हुआ।

इन घटनाओं ने स्विगी को अपना वैल्यूएशन घटाने पर मजबूर किया, ताकि कंपनी का आईपीओ आकर्षक रिटर्न दे सके और निवेशकों का विश्वास बना रहे।

13 नवंबर को हो सकती है Swiggy की लिस्टिंग

रॉयटर्स के मुताबिक, स्विगी का आईपीओ नवंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है, और इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर 2024 को संभावित है। सितंबर 2024 में सेबी द्वारा स्विगी को ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ मिल चुका है, जो कि आईपीओ के लिए आवश्यक अनुमोदन है। स्विगी ने अप्रैल 2024 में सेबी के पास आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे और अब कंपनी 3,750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लाने की योजना बना रही है। स्विगी की प्राथमिकता है कि वह अपने आईपीओ के जरिए निवेशकों के लिए सकारात्मक रिटर्न सुनिश्चित कर सके। कंपनी ने बाजार की मौजूदा स्थिति का आकलन कर अपनी योजना में बदलाव किए हैं .

Also Read : Business Idea: 12 महीने मुनाफा देगा ये बिजनेस, कम इन्वेस्टमेंट में करें तगड़ी कमाई