स्मार्टफोन के साथ ही अलग-अलग डिवाइसेस को चार्ज करने के लिए लोगों को काफी समय जाया करना पड़ता है। ग्राहकों की इस समस्या का समाधान करने के लिए Stuffcool कंपनी ने बाजार में स्लीक और कॉम्पैक्ट Charger Plug Mini पेश किया है।

सबसे खास बात यह है कि इसे भारतीय घरों के लिए ग्लोबल कनेक्टिविटी की जरूरतों के साथ डिजाइन किया गया है। इसके जरिए आप अपने अलग-अलग डिवाइसेस को एक साथ फटाफट चार्ज कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं Stuffcool Charger Plug Mini की खूबियां।

इतना है वजन

Stuffcool Charger Plug Mini के वजन की बात करें तो यह सिर्फ 110 ग्राम का है और इसमें एक यूनिवर्सल सॉकेट दिया गया है। यह सॉकेट हाईपॉवर 10ए अप्लायंसेज को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 10 वॉट को GaN फास्ट चार्जर भी इनबिल्ट है, जो कि आपके एप्पल आईफोन को 30 मिनट के भीतर ही 50% तक चार्ज करने में सक्षम है। इसके अलावा यह दूसरे टाइप सी डिवाइसेस को भी सपोर्ट करता है। इसमें यूजर्स को दो टाइप सी पावर डिलीवरी पोर्ट्स और एक यूएसबी-ए क्विक चार्ज पोर्ट दिया गया है। यह पोर्ट कई डिवाइसेस को एक साथ तेजी से चार्ज करने में पूरी तरह सक्षम है।

Stuffcool Charger Plug Mini : ये हैं खूबियां

Stuffcool Charger Plug Mini की खूबियों पर नजर डालें तो यह काफी कॉम्पैक्टर और लाइटवेट है, जिससे इसे कैरी करना आसान है। इसके अलावा इसमें यूनिवर्सनल मल्टी प्लग दिया गया है और खास बात यह है कि यह भारत में तैयार हुआ है व बीआईएस सर्टिफाइड है। इसमें 20 W GaN जीएएन फास्ट चार्जर इनबिल्ट है। इसका Weight 110 ग्राम है और इसमें आपको 6 महीने की वारंटी भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है।

इतनी है कीमत

Stuffcool Charger Plug Mini के कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे केवल 999 रूपए की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि, इसकी ओरिजिनल प्राइस 1,999 रूपए है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो स्टफकूल की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming SUVs in India : मारूति, हुंडई से लेकर टाटा और महिंद्रा लाने वाली हैं ये धमाकेदार गाड़ियां