Stock Market: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के चुनाव के नतीजे आने के बाद आज शेयर मार्केट में एक गजब की हलचल नजर आई है, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने जोरदार तेजी पकड़ी है. आज मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80350 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 390 अंक की बढ़त के साथ 24300 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दे की महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा की मजबूती से जीत के बाद अब निवेशकों का मार्केट (Stock Market) में आत्मविश्वास बढ़ता नजर आ रहा है.

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार के नजरिए से यह बेहद सकारात्मक है. लोकसभा चुनाव के बाद निवेशक सुरक्षात्मक मोड में चले गए थे और उन्होंने एफएमसीजी और फार्मा शेयर पर ध्यान देना शुरू कर दिया था.

Stock Market: इन कारणों से आई तेजी

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद अब निवेशक रेलवे, इंफ्रा और बैंकिंग शेयरों की तरफ लौट सकते हैं, जिस वजह से मार्केट की चाल में और गति देखने को मिलेगी. इसके अलावा शेयर मार्केट (Stock Market) में अचानक आई तेजी का कारण वैश्विक बाजारों में मजबूत संकेत, विदेशी निवेशको की बिकवाली रुकने को बताया जा रहा है, लेकिन अभी भी ईरान- इजरायल और रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंता बरकरार है.

साथ ही साथ डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी भी चिंता का विषय है. इस वक्त देखा जाए तो ऑटो, बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, ऑयल ऐंड गैस, पावर, रियलिटी में 1 से 2% की बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि पिछले सप्ताह दबाव में रहने के बावजूद भी अदानी ग्रुप के शेयरों में फिर से मजबूती नजर आई.

एक्सपर्ट की है ये राय

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह देखा गया था कि शेयर बाजार (Stock Market) में तूफानी तेजी नजर आई थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे से कुछ समय पहले ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला एक्सचेंज 2000 अंक जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 600 अंक तक उछल गया था.

इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में तेजी बीजेपी की जीत की उम्मीद पर आधारित है. हालांकि आने वाले समय में सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदम से ही यह पता चलेगा कि बाजार की दिशा कैसी रहती है.

Read Also: Gold-Silver Price: इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जाने आज का ताजा रेट