Gold-Silver Price: सोने- चांदी की खरीदारी करने से पहले इसकी कीमतों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि हर दिन इसमें उतार चढ़ाव आते रहता है और जब शादियों का सीजन आता है तो इसकी खरीदारी करने वाले लोगों को हर दिन इसकी कीमतों पर अपनी नजर बनाए रखनी चाहिए.

लगातार उछाल के बाद सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में अब गिरावट नजर आ रही है, जहां भारत में 22 कैरेट सोने का भाव 73140 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो इससे पहले 73150 था. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 79780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुकी है, जो बीते दिनों 79790 रुपए थी. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट ने यह साफ कह दिया है कि आने वाले समय में इसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा.

Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के दाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 73140 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79780 रुपए प्रति 10 ग्राम है. ठीक इसी तरह गाजियाबाद, आगरा, अयोध्या, कानपुर, मथुरा, मेरठ और नोएडा में 22 कैरेट सोने की कीमत 73140 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79780 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

वहीं अगर चांदी की बात करें तो लखनऊ में कीमतों में बदलाव नजर आ रहा है, जहां 1 किलो चांदी की कीमत 91900 है जिसमें ₹100 की गिरावट नजर आ रही है. आपको बता दे की सोने की (Gold-Silver Price) बताई दरे सांकेतिक है. इसमें जीएस,टी टीसीएस और अन्य तरह के शुल्क शामिल नहीं है. इन शुल्क के बाद सोने की कीमत अलग-अलग हो जाती है.

इस तरह पहचाने शुद्धता

सोने की खरीदारी करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि उसे पर हॉल मार्किंग हो. 24 कैरेट का जो सोना (Gold-Silver Price) होता है, उस पर 999, 23 कैरेट के सोने पर 958, 22 कैरेट के सोने पर 916 और 21 कैरेट की सोने पर 875 और 18 कैरेट के सोने पर 750 लिखा होता है.

आमतौर पर 22 कैरेट में सोना बनता है लेकिन कुछ लोग 18 कैरेट का सोना भी बनवाते हैं. सोना जितना ज्यादा कैरेट का होगा, वह उतना ही ज्यादा शुद्ध होगा. 24 कैरेट का सोना 99.9% शुद्ध होता है लेकिन इसके गहने नहीं बनाए जा सकते हैं, इसलिए 91% शुद्धता वाले 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल गहने बनाने के लिए किए जाते हैं.

Read Also: Upcoming IPO: टेंपर्ड ग्लास कंपनी में साझेदारी करने का शानदार मौका, एक साल में दे चुकी है 795% प्रॉफिट