PlayStation Network (PSN) डाउन होने से दुनिया भर के गेमर्स परेशान हैं। नेटवर्क डाउन होने के चलते सप्ताह के अंत में होने वाले कार्यक्रमों से बड़ी संख्या में Gamers को वंचित होना पड़ रहा है। सेवा के डाउन होने से Social Media पर मीम्स, कमेंट्स व चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई है और यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
PlayStation Network: दुनिया भर के गेमर्स यूज करते है ये प्लेटफॉर्म
PlayStation Network यानी पीएसएन वह सेवा है, जिसके जरिए Sony के प्लेस्टेशन कंसोल के मालिक इसके Online Gaming Network तक पहुंचने के लिए करते हैं। यह खिलाड़ियों को दुनिया भर के गेमर्स से भी जोड़ता है। इसके डाउन होने से शिकायतों का अंबार लग गया है और लोग परेशान हैं।
Britain में आधी रात से ही सेवाएं बाधित
शुक्रवार की आधी रात से ही Britain में पीएसएन की सेवाएं डाउन हो गई, जिससे करीब 71 हजार गेमर्स ने PlayStation की वेबसाइट पर इसके डाउन होने की जानकारी साझा की। इस समस्या के चलते अधिकतर Users Online Gaming Lobbies, PlayStation Store व अपने Online Accounts तक नहीं पहुंच पाए। कई यूजर्स ने इस समस्या को बताते हुए Sony से उसकी महंगी सर्विस पर भी तंज कसा।
बता दें कि PSN एक ऐसा मॉडल है, जिसका Subscription £13.49 प्रति माह, £39.99 तीन महीने या फिर एक साल के लिए £119.99 12 महीने से शुरू होता है। ऐसे में गेमर्स को इस सर्विस के लिए अच्छी-खासी पेमेंट भी करनी पड़ती है। सेवा बाधित होने से यूजर्स भड़के हुए हैं।
Weekend में होस्ट होते हैं Championship Match
वीकेंड में PSN के बाधित होने से यूजर्स ज्यादा परेशान हैं क्योंकि यह वह समय होता है, जब कुछ Game Special Tournament और Online Event आयोजित करते हैं। यही नहीं कई प्लेटफार्म Weekend League भी आयोजित करते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ऑर्ट्स का पॉपुलर फुटबॉल सिम्युलेटर FC25 अपने अल्टीमेट टीम प्लेटफॉर्म पर Championship Match होस्ट करता है। इस अल्टीमेट टीम स्क्वॉड में गेमर्स अपने सैकड़ों घंटे के साथ-साथ सैकड़ों पाउंड भी खर्च करते हैं।
PlayStation की सेवाएं बाधित होने के बाद से ही Social Media पर मीम्स, चुटकुलों और कमेंट्स की बाढ़ सी आई हुई है और यूजर्स अपने-अपने तरीके से सेवा के डाउन होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि इस महीने PS Plus मुफ्त मिलना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा कि मैं 9-5 तक काम करता हूं और शुक्रवार को घर आकर देखता हूं कि PlayStation का सर्वर डाउन है। एक दूसरे यूजर ने कहा कि PlayStation Network Down है, अब अपनी 5 साल की पत्नी को जानने का मौका है।
Sony ने कहा, जल्द बहाल होगी सेवा
अपने डिजिटल सर्विस में आ रही प्राब्लम को सोनी ने कंफर्म किया है। सपोर्ट वेबपेज पर PlayStation ने कहा कि उसे समस्या के बारे में पूरी जानकारी है और वह इसे दूर करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। जल्द ही सेवा बहाल होगी और फिर यूजर्स सेवाओं का निर्बाध तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह भी पढे़ंः-Delhi Election Result: क्या Delhi में भी हुई EVM हुई हैक! एक ही आर्टिकल में समझिए मशीन का पूरा तकनीकी सिस्टम !