साइबर क्रिमिनल्स लोगों से ठगी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं और अब उनके निशाने पर पवित्र तीर्थ स्थल Somnath and Kedarnath जाने वाले वाले श्रद्धालु हैं। यह इन श्रद्धालुओं की गाढ़ी कमाई को ठगने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसको लेकर सरकारी एजेंसी ने भी लोगों से सतर्कता बरने की अपील की है। अगर आप भी Somnath and Kedarnath Travel पर जा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।
Somnath and Kedarnath Travel: सरकारी एजेंसी ने किया सतर्क
सरकारी एजेंसी द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले सोशल मीडिया हैंडल X के अकाउंट CyberDost 14C ने आगाह करते हुए कहा कि है कि Somnath and Kedarnath Travel पर जाने वाले श्रद्धालु स्कैम को लेकर सतर्क रहें।
बताया कि वह फेक वेबसाइट या झूठे विज्ञापनों के चक्कर में बिल्कुल भी न फंसे। कई फेक वेबसाइट्स और विज्ञापन उन्हें इन तीर्थ स्थलों के टूर पैकेज का लालच देकर उनकी जमा पूंजी पर डाका डाल सकती हैं। ऐसे में अगर आप स्कैम से बचना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट्स से ही अपने टूर की बुकिंग करें।
मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान
साइबर क्रिमिनल्स ने Somnath and Kedarnath Travel की टूर बुकिंग करने वाले ऑफिशियल वेबसाइट्स से मिलते-जुलते वेबसाइट्स बना रखी हैं और इसी में फंसाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। फेक वेबसाइट तैयार करने के बाद इस पर आने वाले श्रद्धालुओं को यह बैंक डिटेल्स या पेमेंट करने के लिए कहते हैं और जैसे ही आप प्रोसेस करते हैं तो यह आपकी रकम चोरी कर लेते हैं।
ऐसे कर सकते हैं इनकी पहचान
Somnath and Kedarnath Travel पर जाने वाले श्रद्धालुओं को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। फेक वेबसाइट को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उसके यूआरएल और डिजाइन को चेक करें। यूआरएल को चेक करने के लिए उसकी स्पेलिंग आदि को चेक कर सकते हैं। अक्सर स्कैमर वैध साइट्स की नकल करके उसकी स्पेलिंग इधर-उधर कर फेक वेबसाइट्स तैयार कर लेते हैं।
फेक वेबसाइट्स की Quality बहुत ही खराब होती है। ऐसे में अगर आप इसकी डिजाइन को ध्यान से देखेंगे तो यह झट से पकड़ में आ जाएंगी। वैलिड वेबसाइट हमेशा ट्रस्टेड डोमेन (.com and .org) का ही यूज करते हैं और फेक वेबसाइट्स इनवैलिड एक्सटेंशन (.xyz, .top, .info) का ज्यादातर यूज करते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Artificial Intelligence ने बताया कैसे YouTube और Instagram से कमा सकते हैं लाखों, क्रिएटर्स अभी करें फॉलो