Solar Rooftop Scheme: सरकार इस वक्त सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की नई-नई योजना की शुरुआत कर रही है जिसके माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस वक्त देखा जाए तो सरकार ने सोलर रूफ टाँप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Scheme) की शुरुआत की है, जिसके तहत कई लोग अब इस योजना का लाभ भी उठा रहे हैं.
खास करके सरकार की ये योजना उन लोगों को ध्यान में रखकर लाई गई है जो बिजली की समस्या से काफी परेशान है, जिसके अंतर्गत आपको सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल उपलब्ध कराए जाते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि सरकार इस पर आपको सब्सिडी भी प्रदान करती है.
Solar Rooftop Scheme: इस तरह उठाए लाभ
वैसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पर अभी भी बिजली की पूर्ण रूप से व्यवस्था नहीं है, वैसे इलाकों के लिए सरकार की ये योजना (Solar Rooftop Scheme) काफी कल्याणकारी साबित हो रही हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन के 1 महीने के अंदर ही सरकार आपके लिए सोलर पैनल लगाने की व्यवस्था करती है. आपको इसके तहत 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाती है.
इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए.
ऐसे लोग उठा सकते हैं लाभ
अगर आप सरकार के इस योजना (Solar Rooftop Scheme) के तहत 1 किलोवाट सोलर पैनल का विकल्प चुनते हैं तो आपको इस पर 30000 की सब्सिडी, 2 किलोवाट वाले सोलर पैनल पर 60000 की सब्सिडी और 3 किलोवाट वाले सोलर पैनल पर सरकार आपको 78000 तक की सब्सिडी प्रदान करती है.
आप अगर सरकार के इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि आपकी परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होनी चाहिए. साथ ही साथ आपका निजी स्थान होना चाहिए.
तभी यह सोलर पैनल लगेगा. इसके अलावा आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने के साथ-साथ आपके भारत के मूल निवासी होने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है.