Skoda किफायती कीमत में लग्जरी इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स ऑफर करने के लिए जानी जाती है और बाजार में यह तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। अब कंपनी की योजना भारत में पुरानी कारों के कारोबार को रफ्तार देने की है। अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नई और पुरानी दोनों कार सेगमेंट पर कंपनी अपना फोकस केंद्रित कर रही है और देश के अलग-अलग हिस्सो में सैकड़ों की संख्या में Skoda Sales Outletes खोले जाएंगे। यहां से ग्राहक कंपनी की सेकेंड हैंड कारों को काफी कम कीमत मे़ं खरीद सकेंगे।
इन गाड़ियों को पसंद कर रहे ग्राहक
स्कोडा कुसैक, स्कोडा काइलैक और स्कोडा कोडैक को ग्राहकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। Year 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने 36,000 से अधिक पैसेंजर गाड़ियों को बेचने में सफलता हासिल की है। कंपनी यह उम्मीद लगाए बैठी है कि उसकी एसयूवी तेजी से बढ़ेगी और बाजार में हिस्सेदारी भी बूम करेगी। इसी के तहत कंपनी अब देश भर के छोटे शहरों में अपने बिक्री नेटवर्क को मजबूत करना चाहती है और Skoda Sales Outletes खोलने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
इतनी पहुंची बाजार हिस्सेदारी
Skoda Auto India के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता की मानें तो पिछले साल भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से भी कम थी लेकिन अब यह बढ़कर 1.8% तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक यह 2.5 से 3% के बीच होगी। कहा कि हमने दोगुना बढ़ोत्तरी का लक्ष्य तय किया है और इसके लिए हमने Skoda Sales Outletes को खोलने का निर्णय लिया है। सेल्स नेटवर्क को बढ़ाने के साथ ही हम अपने प्रोडक्ट लाइन को भी तेजी से बेहतर बना रहे हैं।
Skoda Sales Outletes: खोले जाएंगे 350 आउटलेट्स
कंपनी की योजना देश के 200 शहरों में 350 Skoda Sales Outletes को खोलने की है। अभी कंपनी देश के 165 शहरों में मौजूद है और स्कोडा की डीलरशिप 60 से 65 प्रतिशत छोटे और मिड लेवल के शहरों में मौजूद हैं। पैसेंजर व्हीकल मार्केट में कंपनी ने ऊंची छलांग लगाई है और 11वें पायदान से 7वें पायदान पर आ गई है।
यह भी पढ़ेंः-इस मैटेरियल की वजह से भारत में थम सकती है EV Production की रफ्तार, चीन ने लगाया पेंच
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।