तेजी से विकसित हो रही रही Technology के बीच Smartphone Privacy Tips जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। आज के समय में Smartphone Users सबसे ज्यादा Data Privacy को लेकर परेशान रहते हैं। साइबर ठग अब आपके स्मार्टफोन के कैमरा, माइक्रोफोन व सर्च हिस्ट्री के जरिए आपको ठग रहे हैं।
ऐसे में कोई आपके फोन की बातें सुन तो नहीं रहा है, यह पता करन के लिए आपको ऐसी Tips के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं।
Smartphone Privacy Tips: Product के बारे में बात करते ही दिखने लगते हैं विज्ञापन
Smartphone Privacy Tips इसलिए जानना जरूरी है क्योंकि आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कभी आप किसी भी Product को खरीदने या उसके फीचर्स को लेकर बात करते हैं तो आपके Smartphone पर उस प्रोडक्ट से संबंधित Advertisement दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में यूजर्स के मन में सवाल उठता है कि क्या Smartphone हमारी बातें चुपके से सुन रहा है। अगर ऐसा है तो इसे कैसे रोक सकते हैं।
Applications रखते हैं हमारी गतिविधि पर नजर
Smartphone Privacy Tips के बारे में अगर आप जानते हैं तो आप Scam से बच सकते हैं। जब भी कभी आप अपने Smartphone में कोई Application इंस्टॉल करते हैं तो वह ऐप आपसे कैमरा, गैलरी, माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है।
जब हम Apps को यह परमिशन दे देते हैं तो वह हमारी गतिविधि पर नजर रखते हैं। आपको जिन ऐप्स की बेहद जरूरत हो, उन्हीं Apps को इंस्टाल करें। Smartphone Privacy Tips में यह टिप्स आपके लिए बेहद जरूरी है।
स्क्रीन पर ग्रीन लाइट होती है ब्लिंक
Smartphone Privacy Tips के तहत आपको यह जानना जरूरी है कि जब भी कभी आपकी जासूसी के लिए आपके फोन का कैमरा या माइक एक्टिव होता है तो स्क्रीन पर ग्रीन लाइट blink होती है। इसे बंद करने के लिए आप फोन की Setting में जाकर आपको उस App की परमिशन को मैनेज करना होगा। प्राइवेसी के अंदर परमिशन मैनेजर में आपके द्वारा ऐप को दिए गए कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन जैसी Access दिखाई देती हैं।
यहां से आप बेवजह दिए गए एक्सेस को बंद कर सकते हैं। यह Smartphone Privacy Tips आपके लिए बेहद जरूरी है। इसे अपनाने से आप न सिर्फ धोखाधड़ी से बच सकते हैं और स्मार्टफोन आपकी जासूसी भी नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Nothing Phone 3a Series Launch: शानदार कलर के साथ इतने रूपए में हुआ पेश