Nothing Phone 3a Series को फाइनली Nothing कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (MWC) में नथिंग कंपनी की तरफ से Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro को लॉन्च किया गया। अब यह फोन इंडियन यूजर्स के लिए भी अब उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि Nothing Phone 3a Series के फोन्स में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

Nothing Phone 3a फीचर्स एंड प्राइस

अगर Nothing Phone 3a के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen3 चिपसेट मिलने वाला है। यह IP64 रेटेड है, जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस डिजाइन प्रदान करता है। कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। Nothing Phone 3a की प्राइस काफी कम रखी गई है। Nothing Phone 3a के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रूपए रखी गई है।

इसके अलावा अगर आप 256GB स्टोरेज वेरिएंट लेना चाह रहे हैं तो आपको 24,999 रूपए खर्च करने पड़ेंगे। इसमें कलर ऑप्शन के तौर पर ब्लैक, ब्लू और व्हाइट चुन सकते हैं। Nothing Phone 3a Pro के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन 27,999 रूपए से शुरू हो रहा है। 256GB स्टोरेज 29,999 और 12GB रैम के साथ यह 31,999 रूपए में मिलेगा। इसमें कलर ऑप्शन के तौर पर आप ब्लैक और ग्रे को चुन सकते हैं।

तीन हजार का मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

अगर आप पहले दिन ही Nothing Phone 3a सीरीज के फोन को ऑर्डर करते हैं तो आपको 3,000 रूपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। Nothing Phone 3a फोन की सेल 11 मार्च से फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स सहित अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। Nothing Phone 3a Pro की बिक्री 15 मार्च से शुरू की जाएगी।

5,000mAH की मिलेगी जंबो बैटरी

Nothing Phone 3a सीरीज में आपको 5,000mAH की बैट्री मिलती है, जो कि चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Nothing Phone 3a में 6.7 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिलता है। यह पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। Nothing Phone 3a Pro का फ्रंट कैमरा काफी खास मिलेगा, जिसमें आपको 32 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा मिलेगा, जो कि आपके सेल्फी और वीडियो कॉल के एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना देगा।

यह भी पढ़ेंः-Sanchar Saathi Mobile App: मोबाइल कनेक्शन चेक करने से लेकर Spam कॉल व चोरी हुए फोन को Block कर देता है ये सरकारी ऐप